खुशखबरी: बीजेपी के खुशनुमा युवा चेहरा दुर्गेश पाण्डेय को जिला मिडिया के सह प्रभारी की मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए उनका राजनीतिक सफर.

बिलासपुर. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने जिले के कर्मठ और युवा चेहरे दुर्गेश पाण्डेय को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जिला मिडिया के सह प्रभारी का चार्ज दिया है वही वरिष्ठ पत्रकार के के शर्मा जिला मिडिया प्रभारी और

देवेश खत्री को सोशल मिडिया संयोजक नियुक्त किया है।



बीजेपी की ओर से जारी प्रेस नोट से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने शहर और सोशल मिडिया प्रभारी की नियुक्ति का एक पत्र जारी किया है।

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय के अनुमोदन उपरांत जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने भाजपा जिला बिलासपुर शहर के मिडिया प्रभारी, मिडिया सह-प्रभारी एवं सोशल मीडिया जिला संयोजक की घोषणा की है। जिसके अनुसार पूर्व समय से ही मीडिया की दायित्व सम्हाल रहे वरिष्ठ पत्रकार के के शर्मा जिला मिडिया प्रभारी और दुर्गेश पाण्डे को सह प्रभारी बनाया गया है वही देवेश खत्री को सोशल मिडिया संयोजक नियुक्त किया गया है।


मिलनसार और सब के चहेते दुर्गेश पाण्डेय को मिडिया का जिम्मा मिलने से युवाओं में खुशी.



https://youtube.com/shorts/WS4qsviA0YQ?si=JUAUoL-JTaJebM-b


(दुर्गेश पाण्डेय के नियुक्ति के बाद खुशी की लहर और चाय पर चर्चा)


नगर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल खेमे के दुर्गेश पाण्डेय तेलीपारा निवासी रिटायर्ड शिक्षक संतोष पाण्डेय के बड़े पुत्र है। उनके जीवन परिचय की बात करें तो

5 जनवरी सन 1980 को जन्मे श्री पाण्डेय ने लाला लाजपत राय और लाल बहादुर स्कूल में बारहवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद शहर के सीएमडी कॉलेज में राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र में एमए की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2001 में राजनीति में कदम रखा और घर के संस्कारों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पार्टी ज्वाइन किया। दुर्गेश पाण्डेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर सह मंत्री रहे फिर वर्ष 2003 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर कोषाध्यक्ष का जिम्मा संभाला वर्ष 2008 में मंडल उपाध्यक्ष के बाद युवा मोर्चा दक्षिण मंडल प्रभारी और वर्ष 2017 में व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य रहे, लगातार बीजेपी की युवा टीम से राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पार्टी में हर बड़े छोटे आयोजन, आंदोलन में शामिल रहे। शुरू से ही मिलनसार और सब के चहेते दुर्गेश पाण्डेय को जिला मिडिया के सह प्रभारी का जिम्मा मिलने से पार्टी के युवाओं में काफी खुशी की लहर है।










You May Also Like

error: Content is protected !!