जानकारी के अनुसार, खेत की ओर से बदबू आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि एक सड़ी-गली लाश पड़ी हुई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही कुम्हारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार, शव करीब एक सप्ताह पुराना है और पूरी तरह से डीकंपोज़ हो चुका है। FSL और सीन ऑफ क्राइम की उपस्थिति में शव का निरीक्षण किया गया और उसे चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कच्चांदुर पीएम के लिए भेजा गया है।
इन्हें भी पढ़ें:
घर में घुसकर दंपति की बेरहमी से हत्या, संदिग्ध पुलिस हिरासत में
शव की पहचान के लिए आसपास के थानों को निर्देश दिए गए हैं और पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। महिला की उम्र लगभग 40-45 वर्ष बताई जा रही है।



