कांग्रेस पार्षद के खिलाफ नाली- सडक़ बनवाने से भडक़े वसुंधरानगरवासी. देखिए महिलाओं की नाराजगी का नजारा.

• विरोध की खबर लगते ही पार्षद ने कहा मीटिंग में हु फिर भड़के लोग तो दौड़े चले आए.


• सोमवार को मेयर और निगम जोन कमिश्नर से मिलने पार्षद ने साथ चलने का दिया आश्वासन तब खत्म हुआ प्रदर्शन.


बिलासपुर. वसुंधरानगर को अवैध कालोनी बताकर विकास कार्य नहीं कराने वाले कस्तूरबा नगर के पार्षद और कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप के खिलाफ मोहल्लेवासी भडक़ गए और उन्होंने रिंग रोड टू पर प्रदर्शन कर दिया। चक्काजाम करने से पहले यहां पहुंचे पार्षद कश्यप ने इसके लिए नगर निगम के जोन प्रभारी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मेरे साथ उनसे मिलने चलो, वहां से विकास कार्य रोके जा रहे हैं। जबकि

आधी दूर तक बनी हुई सीसी रोड पर फिर से पांच लाख की पार्षद निधि से सीसी रोड बनाई जा रही थी। जिसका काम मोहल्ले वालों ने रुकवा दिया और पूरी रोड बनवाने के लिए प्रदर्शन किया।





वसुंधरानगर के लोगों ने रेल पटरी के किनारे बसी बस्ती में सीसी रोड बनाने की मांग नगर निगम चुनाव के समय भी की थी। तब यहां पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी भरत कश्यप ने चुनाव जीतने के बाद सीसी रोड बनाने का वादा किया था। अब इस बस्ती में रोड बनाना छोडक़र उसने रिंग रोड दो से लगे प्रमुख मार्गों में फिर से रोड बनवाने के लिए अपनी पार्षद निधि झोंक दी। ठेकेदारों ने तीन दिन पहले जब यहां काम शुरू किया तो बस्ती वालों ने पूरी रोड बनाने के लिए पार्षद भरत कश्यप से बात की तो वे मुकर गए। उन्होंने कहा कि बस्ती अवैध है इसलिए यहां नाली और सडक़ का काम नहीं हो सकता। उनकी वादा खिलाफी से लोग आज भडक़ गए। मोहल्ले में बरसों से रह रहे लोगों ने बैठक लेकर मामले का विरोध कलेक्टोरेट तक करने का निर्णय लिया। इसके पहले बस्तीवालों ने आधी अधूरी सडक़ बनवाने के काम को रोकवा दिया और रिंग रोड दो पर प्रदर्शन की तैयारी करने लगे।


इनकी रही मौजूदगी.


इस विरोध प्रदर्शन में वसुंधरानगर महिला समिति की श्रीमती अगहन बाई मानिकपुरी, श्रीमती सवित्री महिलांगे, श्रीमती निशा कौशिक, श्रीमती रूपाली सोनी, श्रीमती एकता शर्मा, श्रीमती चंचल चंद्राकर, श्रीमती नीलम साखुजा, श्रीमती नीलम भगत, श्रीमती आस्था पांडेय, श्रीमती अन्नपूर्णा यादव, श्रीमती निकिता मानिकपुरी, श्रीमती मनीषा भगत, नीतूू बघेल, कुमारी पात्रो, आस्था पांडे, जयलक्ष्मी मधुकर, रसिका, बबली के अलावा कपिलदास मानिकपुरी, शिवराम चंद्राकर, सचिन सोनी, भुनेश्वर प्रसाद साहू आयुष शर्मा, शरद पांडे, अनुराग पांडे, लक् की कुर्रे, कमल कौशिक, महेन्द्र मानिकपुरी, सुरेंद्र मानिकपुरी, डा. साहूकार महिलांगे, विक्रांत बघेल, संजय सोनी, मोहित साकूजा आदि थे।



• वसुंधरानगर पार्षद ने कहा, निगम जोन प्रभारी का फाल्ट.


आक्रोश की जानकारी जब ठेकेदार ने पार्षद कश्यप को दी तो उन्होंने कहा कि वे मीटिंग में हैं, इसलिए नहीं आ सकते। इससे वसुंधरा नगर के लोगों का गुस्सा चरम पर आ गया और वे सब कलेक्टोरेट जाने लगे। इसकी भनक लगते ही कांग्रेसी पार्षद कश्यप दौड़े चले आए और कहा कि बस्ती में विकास कार्य नगर निगम के जोन प्रभारी ने रुकवाया है। वे पार्षद निधि से काम कराने तैयार हैं। वसुंधरानगर महिला समिति ने कहा कि आप पर कैसे विश्वास करें आपने तो चुनाव में वादा किया और मुकर गए। तब पार्षद कश्यप ने कहा कि वे स्वयं मोहल्लेवालों के साथ सोमवार को नगर निगम जोन प्रभारी और मेयर के पास साथ में चलेंगे। इस आश्वासन पर धरना प्रदर्शन टल गया।





You May Also Like

error: Content is protected !!