जन्माष्टमी पर गौ हत्या मामला: पहली बार खरीदार भी गिरफ्त में, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

तखतपुर. बिलासपुर जिले के तखतपुर से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सामने आए गौ हत्या और मांस बिक्री मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने शुक्रवार को गौ मांस खरीदकर खाने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. गौरतलब है कि जन्माष्टमी के दिन मिशन कंपाउंड इलाके में गौ हत्या कर मांस बेचने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दबिश दी थी. इस दौरान पुलिस ने संजय खेस और शाऊल मसीह को गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था.


इसके बाद से ही हिंदू संगठन और गौ-रक्षक लगातार आंदोलन कर रहे थे. उनका कहना था कि केवल गौ हत्या करने वाले ही नहीं, बल्कि मांस खरीदने और खाने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदर्शनकारियों का आक्रोश इतना बढ़ा कि उन्होंने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग तक की, दबाव के चलते पुलिस ने जांच की गति तेज की और मुख्य आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के बाद तीन खरीदारों के नाम सामने आए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.



यह आरोपी हुए गिरफ्तार


  1. राजेन्द्र लहरे, पिता कृष्णा लहरे, उम्र 45 साल, निवासी कॉलेजपारा
  2. किशोर कुमार मसीह, पिता स्व. प्यारे लाल, उम्र 56 साल, निवासी मिशन कंपाउंड, थाना तखतपुर

लीना मसीह उर्फ कलो आंटी, पत्नी स्व. सुनील मसीह, उम्र 47 साल, निवासी मिशन कंपाउंड, थाना तखतपुर,





You May Also Like

error: Content is protected !!