इस बार दिल के रिश्तों को निभाए बंधु कनफेक्शनरी के साथ, राखी पर गिफ्ट वैराटी का देखिए कलेक्शन.

बिलासपुर. धागों के एहसास दिल के रिश्तों का त्यौहार में जाना पहचाना नाम बंधु कनफेक्शनरी लेकर आए हैं पहले से कुछ और नया,तो आइए जानते हैं वैराटी के बारे मे.


https://youtube.com/shorts/CyNknNfNF6E?si=m2gn1oVuJWCWEq24


शनिचरी बाजार स्थित बंधु कनफेक्शनरी के संचालक

विनोद एवं रवि नेभवानी ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी त्योहारों के शुरुआती दौर में रक्षा बंधन के शुभ अवसर में बंधु कनफेक्शनरी ले कर आए है। अपना नया रूप जहां आप सभी ग्राहकों को मिलेंगे बंफर ऑफर के साथ कैडबरी डेयरीमिल्क , हल्दीराम गिफ्ट आइटम, 100 से अधिक प्रकार के मिक्सचर, बिस्कुट और भी अन्य प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन।



मालूम हो कि बंधु कनफेक्शनरी को पिछले 22 वर्षों से शहर की जनता ग्राहक के रूप में सेवा का अवसर प्रदान कर रही है और ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनेक प्रकार के गिफ्ट पैक्स, कोल्डड्रिंक्स, मिक्सचर,चॉकलेट्स और अन्य आइटम भरी छूट के साथ लाया गया है।






You May Also Like

error: Content is protected !!