बिलासपुर. शहरवासियों को इस बार की दीपावली में ज्यादा मिठास घोलना हो तो चले आइए आपकी अपनी दुकान और जाना माना नाम बंधु कनफेक्शनरी के क्लेशन में.
दुकान के संचालक विनोद रवि नेभवानी ने बताया कि दीपावली त्यौहार है खास और बंधु कनफेक्शनरी की मिठास प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर में बंधु कनफेक्शनरी ले कर आए है अपना नया रूप जहा आप सभी ग्राहकों को मिलेंगे बंफर ऑफर के साथ हल्दीराम, बीकाजी गिफ्ट आइटम, सोनपापड़ी 100 से अधिक प्रकार के मिक्सचर बिस्कुट और भी अन्य प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन।
बंधु कनफेक्शनरी के मृदुभाषी संचालक विनोद रवि नेभवानी का कहना है कि पिछले 22 वर्षों से शहर और आसपास के लोग हमे ग्राहकों के रूप में सेवा का अवसर प्रदान कर रहे हैं और ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनेक प्रकार के गिफ्ट पैक्स, कोल्डड्रिंक्स, मिक्सचर,चॉकलेट्स और अन्य आइटम भरी छूट के साथ ले कर आए है।
निवेदन.
संचालक नेभवानी ने ग्राहकों से निवेदन किया है कि
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमें सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करे हमारा पता - बंधु कनफेक्शनरी शनिचरी बाजार.



