IPS देव पर कार्रवाई : शासन एक हफ्ते में जवाब दे – हाईकोर्ट..

बिलासपुर. महिला आरक्षक से अश्लील बातें कर देर रात बंगले बुलाए जाने और विशाखा कमेटी की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए एडीजी पवन देव के प्रकरण की चीफ जस्टिस की डबल बैच ने सुनवाई कर एक हफ्ते के भीतर शासन से स्पस्ट जवाब मांगा है।
प्रदेश के वरिष्ट आईपीएस एडीजी पवन देव और तत्कालीन बिलासपुर आईजी पवन देव की मुश्किलें फिर बढ़ती दिखाई दे रही है।मुंगेली की महिला आरक्षक द्वारा एडीजी पर लगाये गए आरोप और विशाखा कमेटी की जांच रिपोर्ट में एडीजी पर आरोप सिद्ध होने के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा कारवाई नहीं करने को लेकर महिला आरक्षक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बुधवार को चीफ जस्टिस की डबल बैंच मामले में सुनवाई की और महिला आरक्षक द्वारा शासन पर भी लगाये गए आरोप को गंभीरता से लेते हुए सरकार से एक हफ्ते के भीतर शपथ पत्र में जवाब मांगा है।

You May Also Like