IPL 2026: आईपीएल 2026 की सुगबुगाहट तेज है. 19वें सीजन में Sanju Samson नई टीम के साथ धमाल मचाते नजर आ सकते हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से अपनी राहें जुदा करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल…
IPL 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार का सीजन खास हो सकता है, खासकर संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैन्स के लिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन अगले सीजन किसी नई टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. उन्होंने खुद फ्रेंचाइजी से रिक्वेस्ट की है कि या तो उन्हें रिलीज किया जाए या किसी दूसरी टीम के साथ ट्रेड किया जाए. ऐसे में माना जा रहा है कि IPL 2026 की शुरुआत वो एक नई जर्सी में कर सकते हैं.
क्रिकबज, ईएसपीएन क्रिकइन्फो और इंडियन एक्सप्रेस ने गुरुवार (7 अगस्त) को रिपोर्ट किया कि संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स से अलग होने जा रहा है. ये वही संजू हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 की 9 पारियों में 140.39 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए थे. वो फ्लॉप रहे थे और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी.
कौन-कौन सी टीमें दिखा रही हैं दिलचस्पी?
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
5 बार की चैंपियन CSK संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सबसे ज्यादा एक्टिव मानी जा रही है. संजू ने अमेरिका में CSK मैनेजमेंट और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की है. चेन्नई, सैमसन को ट्रेड के जरिए टीम में लाना चाहती है. हालांकि राजस्थान फ्रेंचाइजी दो खिलाड़ियों के बदले में संजू को छोड़ने पर जोर दे रही है, जो डील को थोड़ा मुश्किल बना सकता है.
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
तीन बार की IPL विजेता KKR भी संजू को अपनी टीम में लाने की इच्छुक है. खास बात ये है कि Sanju Samson पहले KKR टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. आकाश चोपड़ा जैसे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि KKR को एक भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और मजबूत कप्तान की जरूरत है और इन दोनों भूमिकाओं के लिए संजू बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में पीछे नहीं है. ये टीम अब तक कोई IPL खिताब नहीं जीत सकी है और उन्हें एक मजबूत कप्तान की तलाश है. केएल राहुल को दिल्ली एक बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है, जबकि संजू विकेटकीपर और कप्तान दोनों की भूमिका निभा सकते हैं. इससे टीम का बैलेंस भी बेहतर हो सकता है.
Sanju Samson की खासियत क्या है?
Sanju Samson एक स्टाइलिश और आक्रामक बैटर हैं, जो क्लीन हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. उनके पास तेज रन बनाने की क्षमता है. जब ये खिलाड़ी लय में होता है तो दूसरी टीमों के होश उड़ जाते हैं, क्योंकि संजू अकेले मैच का पासा पलट सकते हैं. तूफानी ओपनर के साथ वो एक शानदार विकेटकीपर भी हैं, जो किसी भी टीम के लिए एक खिलाड़ी में डबल पैकेज जैसा है.
Sanju Samson का IPL करियर
संजू सैमसन IPL इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. सिर्फ 2016 और 2017 में टीम के निलंबन के कारण उन्होंने RR के लिए नहीं खेला. बाकी वो अपना करियर इसी टीम के लिए खेले हैं. साल 2022 से वो इस टीम के कप्तान हैं. सैमसन ने अपने करियर के 176 आईपीएल मैचों में 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 4,704 रन बनाए किए हैं.



