इलाज के पैसों की कमी से मजबूर पति, कैंसर पीड़ित पत्नी को बाइक पर लेकर दर-दर भटक रहा है

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक मार्मिक खबर सामने आई है, जहां रेंगाखार क्षेत्र के नगवाही गांव का गरीब किसान अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी को इलाज के लिए बाइक में लकड़ी की पटिया बांधकर ले जा रहा है। इलाज के लिए अब पैसे नहीं है, फिर भी उम्मीद का दामन छोड़े बिना पति अपनी पत्नी की इलाज के लिए गांव-गांव अस्पताल के चक्कर लगाते हुए भटक रहा है।

ग्रामीणों के मुताबिक, कई दिनों से यह दंपत्ति इलाज की आस में सरकारी मदद और दवाओं के लिए दर-दर भटक रहा है। गरीबी और विवशता की इस कहानी ने इलाके के लोगों को भावुक कर दिया है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि इस पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता और चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराई जाए, ताकि महिला का समुचित इलाज हो सके।


गृहमंत्री विजय शर्मा ने की थी मदद

पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री विजय शर्मा से मदद मांगी थी, जिस पर 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिली थी। साथ ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज चल रहा था, लेकिन स्वास्थ्य और बिगड़ते देख डॉक्टरों ने हाथ खड़ा कर दिए हैं। कैंसर पीड़ित महिला को डिस्चार्ज कर दिए, लेकिन पति ने उम्मीद नहीं छोड़ी और बाइक में लकड़ी की पटिया बांधकर उस पर पत्नी को सुलाकर अस्पताल के चक्कर लगाते इलाज के लिए भटक रहा है।






You May Also Like

error: Content is protected !!