आईजी डांगी पहुंचे उड़ीसा बॉर्डर,कानून व्यवस्था का जायजा ले मातहतों का बढ़ाया हौसला..

रायगढ़. लॉक डाउन की कानून व्यवस्था का जायजा लेने आईजी डांगी लगातार रेंज के दौरे पर है इस दौरान मातहतों का हौसला अफजाई बढ़ाने आईजी में राज्य की सीमा से टच उड़ीसा बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने आवश्यक निर्देश देने स्टाफ का हौसला बढाने रेंज आईजी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है। बिलासपुर,जांजगीर जिला मुख्यालय की स्थिति का जायजा लेते हुए रायगढ़ पहुंचकर छत्तीसगढ़ उडीसा सीमा पर स्थित रेंगालीपाली चेक पोस्ट पहुंचकर वहां पर तैनात स्टाफ से बातचीत की और आवश्यक निर्देश भी दिए। आईजी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो हमारे राज्य की सीमा मे पहुंच रहे है वो अनिवार्य रूप से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाए यदि ऐसा नहीं करता है तो सीमा मे प्रवेश न दिया जावे। लोगों के साथ शालीनता पेश आएं। दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसके बाद आईजी सिटी कोतवाली का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से जिले की जानकारी ली स्टाफ के ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाने के भी उपाय करें। जो कर्मचारी संक्रमित है उनका हालचाल लेते रहे किसी भी प्रकार की मदद चाहने पर तुरंत उपलब्ध कराए।लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं तथा उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें। लोगों में जागरूकता भी फैलाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएं। पुलिस दोहरी चुनौती से जूंझ रही है।लेकिन सबका मऩोबल बहुत ऊंचा है।
आईजी ने आज भी बिलासपुर जांजगीर में चौक चौराहों पर तैनात स्टाफ को गरीब लोगों की मदद करने के लिए 5000 रूपये प्रदाय किए।

You May Also Like