नक्सलियों की करतूत पल्ली-बारसूर रोड़ पर प्लांट किया IED,बाल बाल बचे जवान,फोर्स ने कैसे किया डिस्ट्रोय, देखे वीडियो.

नारायणपुर. जिला पुलिस पुलिस बल, आईटीबीपी एवं BDS (बम डिस्पोजल स्क्वाड़) की संयुक्त टीम कैम्प कड़ेमेटा एवं कड़ेनार से रोड़ ओपनिंग एवं नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी, क्षेत्र में दौरान सर्चिंग के दौरान कड़ेनार-कड़ेमेटा मुख्य मार्ग पर ग्राम बड़े बुरगुम में निर्माणाधीन सड़क के पास एक प्रेशर आई.ई.डी. का मेकेनिजम मिला।

एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि नष्टीकरण के दौरान प्रेशर आई.ई.डी. मेकेनिजम के नीचे एक प्रेशर रिलीज आई.ई.डी. बम मिला। नक्सलियों के द्वारा प्रेशर आई.ई.डी. के नीचे प्रेशर रिलीज आई.ई.डी. लगाने का उद्देश्य मौके पर प्रेशर आई.ई.डी. के नष्टीकरण करने के दौरान सुरक्षा बल को प्रेशर रिलीज आई.ई.डी. विस्फोट कर बड़ा नुकसान पहुचाना था। जिसे बीडीएस टीम के द्वारा डिटेक्ट कर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त आई.ई.डी. बम को मौके पर नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

पांच किलो का आई ई डी.

पुलिस की माने तो उक्त प्रेशर रिलीज आई.ई.डी. बम जिसका अनुमानित वजन लगभग 5 कि.ग्रा. था।

मामले में थाना छोटेडोंगर में माओवादियों के विरुद्ध धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला पुलिस बल, बी.डी.एस. नारायणपुर एवं आई.टी.बी.पी. 45वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

You May Also Like