कोरोना टीकाकरण केंद्र में 18 प्लस के एक साथ 10 लोगो के लिए घंटो इंतजाार..

नूतन चौक स्थित कन्या शाला हायर सेकेंडरी के कोरोना वैक्सीन सेंटरों में 45 प्लस वालो की जागरूकता, 18+ की बेरूखी..

बिलासपुर. शहर के वैक्सीन सेंटरों में कोरोना टीका लगाने के लिए 45 प्लस में गजब की जागरूकता नजर आ रही है। लेकिन 18 प्लस में लोगो की टीका लगाने को लेकर दिलचस्पी कम ही दिख रही है। कन्या शाला नूतन चौक में बने कोविड सेंटर में आज 18 प्लस के 10 लोगो की संख्या पूरी नहीं होने के चलते घंटो कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ा।

ज्ञात हो कि सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जोर दे रही है। इसके फैले भ्रम से निजात दिलाने बकायदे जागरूकता अभियान भी चला रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगा सके। लेकिन प्रयास पूरी तरह से कामयाब नही दिख रही है। शहर के वैक्सीन सेंटरों में आज सुबह से टीका लगाने का काम शुरू हुआ। इस दौरान नूतन चौक स्थित कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल में बने सेंटर में 18 प्लस के लोगो के लिए कर्मचारियों को एक साथ 10 लोगो के लिए इंतजार करना पड़ा।यह इंतजार 11 बजे के बाद खत्म हुई। यह रुझान कहीं न कहीं सरकार के चिंता का विषय है। दूसरी तरफ 45 प्लस के लिए जागरूकता सरकार के लिए बड़ी राहत भरी है। इसी केंद्र में 45 प्लस की भीड़ शुरू से बनी रही।

You May Also Like