खुशखबरी- शहर के पुराने कंपोजिट बिल्डिंग, जिला न्यायालय से कलेक्ट्रेट को जोड़ेगा फुट ओवर ब्रिज.

●विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा- आम जनता को मिलेगी राहत दुर्घटना की संभावना होगी कम.

बिलासपुर. शनिवार को जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की मंथन सभा कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में हुई बैठक में शहर के प्रमुख मार्ग पुराने कंपोजिट बिल्डिंग, जिला न्यायालय से कलेक्ट्रेट को जोड़ने फुट ओवर ब्रिज निर्माण पर सहमति बनी 78.24लाख रुपए बनने वाले फुट ओवर ब्रिज से आने वाले समय मे आम जनता के समय की बचत और दुर्घटनाओं से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये रहे मौजूद.

कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में सांसद अरुण साव, नगर विधायक शैलेष पांडेय, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधायक रेणु जोगी, बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, आयुक्त नगर निगम कुणाल दुदावत शामिल हुए। बैठक में पुराने कंपोजिट बिल्डिंग एवं जिला न्यायालय से कलेक्ट्रेट परिसर को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 78.24 लाख की राशि का अनुमोदन किया गया।

फुट ओवरब्रिज बनने से दूर होगी समस्या-विधायक पाण्डेय.

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि दफ्तरों के लिहाज से यह सबसे संवेदनशील स्थान है। कलेक्टोरेट, जिला न्यायालय, जिला पंचायत, रजिस्ट्री आफिस, पुलिस, नगर निगम सहित 50 से अधिक सरकारी विभागों वाली नई और पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट रोड के आमने-सामने है। कई विभाग एक दूसरे से जुड़े हैं और आवश्यक कार्यों से आने वालों को दिन में कई कई बार रोड क्रास करना मजबूरी होती है।

कलेक्टोरेट, पुरानी और नई कंपोजिट बिल्डिंग और कोर्ट तक आने- जाने के लिए हर दिन हजारों लोगों को सड़क पार करना होता है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में यहां फुट ओवरब्रिज बनने से समस्या दूर की जा रही है, जिससे आम लोग बेखौफ होकर रोड क्राॅस कर सकेंगे।

You May Also Like