GGU में इन्वेस्टर अवेर्नेस प्रोग्राम संपन्न हुआ..

बिलासपुर. प्रबंध अध्ययन विभाग गुरु घासीदास विश्वविद्यालय विभागीय सभागार मे 15 नवंबर को इन्वेस्टर अवेर्नेस कार्यक्रम का आयोजन विकास शाखा एमएसई, सेबी तथा एनएसडीएल के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य निवेश के प्रति जागरूकता फैलाना तथा निवेशकों को स्टॉक एक्सचेंज से अवगत कराना था।कार्यक्रम का उदघाटन माँ सरस्वती तथा संत गुरु घासीदास की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया विभागीय अध्यक्ष डां.बी.डी.मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया वही लखन डाबी,एग्ज़िक्युटिव, एमएसई ने छात्रो को फाइनेंशियल इनक्यूजर , ट्रेडिंग अकाउंट, ईसीएन आदि से अवगत कराया यू.रमेश, प्रबंधक सेबी ने छात्रो को सेबी, फण्ड तथा शेयर मार्केट से परिचित कराया और विकास कुमार जैन, सहायक वीपी एनएसडीएल छात्रो को डीमेट अकाउंट शेयर, जीडीपी तथा एनएसडीएल कस्टडी वेल्यू से अवगत कराया जिसके बाद सभी छात्रो ने प्रश्नो के माध्यम से अपनी समस्याओं तथा दुविधाओं को विशेषज्ञो के समक्ष रखा तथा अपना भ्रम को दूर किया | प्रो॰अमित सक्सेना, प्रभारी कुलपति ने छात्रो का मार्गदर्शन किया इसके पश्चात डा॰ए के दीक्षित,कोऑर्डिनेटर डेवलपमेंट ने सभी का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम मे प्रबंध अध्यन विभाग तथा वाणिज्य विभाग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया विभाग के शिक्षकगण प्रो॰हरीश कुमार, प्रो॰ मनीष दुबे, प्रो॰ए के मिश्रा, डा॰ बी.बी.पाण्डेय, कु.हर्षा साहू, श्री टी.कुजूर, श्री जी.आर.बेहरा तथा डा॰कबीर शर्मा उपस्थित रहें डा॰कबीर शर्मा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया।

You May Also Like