शहर का भूगोल बार-बार, बिगाड़ रहे एमडीएम नशे का कारोबारी अंकित अग्रवाल कई महीनों के बाद आखिरकार गिरफ्तार.

बिलासपुर. शहर का लगातार भूगोल बिगाड़ देर रात तक बार खोल कर नशे का सामान परोसें वाले व पुलिस के आँख की टकटकी बने बार संचालक अंकित अग्रवाल को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कई दिनों बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस उसके घर से कस्टड़ी में लेना बता रही है वही इस कारवाई की खबर शहर में आग की तरह फैल कर चर्चा का विषय बन गई है।

चकरभाठा थाना से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकांत वर्मा चौक स्थित एक मॉल में संचालित भूगोल बार के कर्ताधर्ता आरोपी अंकित अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 36 वर्ष, निवासी रामा लाइफ सकरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि 19 जून को बजरंग पेट्रोल पंप के पास भूगोल बार के मैनेजर योगेश द्विवेदी को एमडीएम (नशीला पदार्थ) के साथ पकड़ा गया था। जिसके बाद पूछताछ में मैनेजर ने पुलिस को बार संचालक अंकित अग्रवाल का नाम भी नशीले पदार्थों के कारोबार में होने का खुलासा किया था मामला जांच में लेने के बाद पुख्ता सबूत इकट्ठा कर अंकित अग्रवाल की गिरफ्तारी कर आरोपी के खिलाए एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

You May Also Like