एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसले ,अंबानी ने जितना जिंदगीभर कमाया, उतना लैरी एलिसन सात महीने में ही कमा गए!

नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसल गए हैं। गुरुवार को उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब दो फीसदी गिरावट आई। इससे अंबानी की नेटवर्थ में $1.36 अरब की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी $102 अरब की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर अब 18वें नंबर पर आ गए हैं। मेक्सिको के अरबपति कार्लोस स्लिम ($103 अरब) उनसे आगे निकल गए हैं। अंबानी की नेटवर्थ में इस साल $11.1 अरब की तेजी आई है जबकि कार्लोस की नेटवर्थ $23.3 अरब बढ़ी है।


इस बीच दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में गुरुवार को 19.5 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 354 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं लेकिन इस साल उनकी नेटवर्थ में 78.6 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इस बीच ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन की नेटवर्थ हाल में तेजी से बढ़ी है। उनकी नेटवर्थ में इस साल 101 अरब डॉलर की तेजी आई है और वह 293 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। दोनों की नेटवर्थ में अब 61 अरब डॉलर का अंतर रह गया है।



कौन-कौन हैं टॉप 10 में


इस लिस्ट में ऐमजॉन के को-फाउंडर जेफ बेजोस 253 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग ($251 अरब) चौथे, स्टीव बालमर ($175 अरब) पांचवें, लैरी पेज ($173 अरब) छठे, सर्गेई ब्रिन ($162 अरब) सातवें, बर्नार्ड अरनॉल्ट ($157 अरब) आठवें, जेंसन हुआंग ($151 अरब) नौवें और वॉरेन बफे ($146 अरब) दसवें नंबर पर हैं। गौतम अडानी 83.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 20वें नंबर पर हैं।





You May Also Like

error: Content is protected !!