दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे दीपक बैज, संगठन और प्रदेश के मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर. पीसीसी चीफ दीपक बैज आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर बैज ने कहा, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात होगी. प्रदेश के मुद्दों के संबंध में चर्चा होगी. संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी. मंडल, सेक्टर और बूथ की भी जल्द शुरुआत होगी.


इधर कांग्रेस आज बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव के विरोध में प्रदेशभर के जिला मुख्यालय स्थित बिजली ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करेगी. इस दौरान आम जनता को न्याय दिलाने व हाफ बिजली योजना के तहत 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना वापस फिर से शुरू करने की मांग उठाएंगे.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि राज्य भाजपा सरकार हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर आम जनता पर अत्याचार कर रही है. बिजली की दरों में हुई बेतहाशा वृद्धी और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त करने से आमजनता को बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा. दीपक बैज ने कहा, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है? सरकार के इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आज आंदोलन करेगी.






You May Also Like

error: Content is protected !!