बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का आज यानी सोमवार को निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली हैं. वो लंबे समय से बीमार थे. कुछ समय पहले उनको ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज 24 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर धर्मेंद के निधन पर शोक जताते हुए लिखा- ‘मशहूर एक्टर और पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक, उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दीं. भारतीय सिनेमा की एक बड़ी हस्ती के तौर पर, वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की नई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’




