• स्वदेशी मेले के अंतिम 2 दिन.
बिलासपुर. साइंस कालेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में पांचवें दिन मंगलवार को मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें भारी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लेकर दूल्हन, मारवाड़ी, भरवा सहित कई अन्य डिजायनर मेहंदी लगाई। बारिकी व सफाई से लगाई गई मेहंदी में प्रतिभागियों की कला प्रतिभा साफ झलक रही थी।
प्रतियोगिता प्रभारी किरण मेहता, मीना गोस्वामी, दीप्ति बाजपेयी, प्रतिभा शर्मा, चंदना गोस्वामी, लता गुप्ता, किरण सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता दो वर्गाे में आयोजित की गई। अ और ब दोनों वर्ग की प्रतिभागियों को मेहंदी लगाने 1-1 घंटे का समय दिया गया। वर्ग अ में 10 से 17 वर्ष एवं वर्ग ब 17 वर्ष से अधिक की महिलाओं, युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मेहंदी भरवा स्टाईल में लगानी थी, इसलिए प्राय: सभी प्रतिभागियों ने भरवा स्टाइल में अलग-अलग तरह की मेहंदी लगाई। निर्णायक रामानी पाण्डेय, रश्मि शुक्ला, रोशनी रजक ने प्रतिभागियों द्वारा लगाई गई मेहंदी का अवलोकन कर उत्कृष्टता के आधार पर प्रथम, द्वितीय
तृतीय स्थान दिया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
छात्राओं ने निभाई सहभागिता.
कन्या शाला सरकंडा की 5 छात्राओं की टीम ने भी भाग लेकर आकर्षक मेहंदी लगाई। इन बालिकाओं ने भी अलग-अलग डिजाइन में भरवा मेहंदी लगाई। जिसे सभी ने पसंद किया|
इस मौके पर अरूणा दीक्षित, नीता केशरवानी, पुष्पिका गोस्वामी, प्रीति पानसे, जया धर, अर्चना कर्डेकर, रागिनी जोशी, संगीता, प्रिया रेड्डी, निहारिका त्रिपाठी, मनीषा मिश्रा, प्रभा बाजपेयी, कविता वर्मा, लोकेश्वरी राठौर, संध्या सिंह, प्रतिभा शर्मा, चंचल, आशा निर्मलकर, कविता वर्मा की उपस्थिति रही।
सामाजिक समागम के आज के कार्यक्रम में शहर के विभिन्न समाज से आये कलाकारों ने अपने अपने समाज की पारंपरिक वेशभूषा में समाज का प्रतिनिधित्व करते हुये शानदार नृत्य प्रस्तुति दी । जिसमे प्रमुख रूप से सिख समाज सेंट्रल गुरुद्वारा के शबद कीर्तन के माध्यम से कार्यक्रम शुरू किया गया, इसके अलावा सिंधी समाज, मराठी समाज, बंगाली समाज,कुशवाहा समाज, आंध्र( तेलगु) समाज के साथ ही छत्तीसगढ़ के बूढा देव करमा ग्रुप व कौस्तुभी महापात्रा ने भी अपनी प्रस्तुति से मंच पर देकर लोगो का मन मोह लिया।
सिख समाज के बच्चों द्वारा गतका की भी प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन युगल शर्मा ने किया।

मेला संयोजक गुलशन ऋषि, सह संयोजक डॉ देवेन्द्र कौशिक,दीप्ति बाजपेयी, ज्योतिद्र उपाध्याय, CBmd के महाप्रबंधक सुब्रत चाकी, डॉ सुशील श्रीवास्तव
संभागीय संयोजक स्वदेशी जागरण मंच,
अरुणा दीक्षित, प्रवीण झा,
डॉ नीता श्रीवास्तव,
नारायण गोस्वामी, सौमित्र गुप्ता,
, जी.आर .जगत
धीरेन्द्र केसरवानी,लता गुप्ता,मीना गोस्वामी,जूही,भृगु अवस्थी, तुषार पानसे गौरव मानिकपुरी, शोभा कश्यप, चंदना गोस्वामी,श्याम साहू, रूपाली गुप्ता, रविन्द्र उपाध्याय ,देवेश खत्री, चानी एरी, रौशन खामरी, सहित स्वदेशी के भागीदार उपस्थित थे।



