एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल कोचिंग कैम्प का समापन.

बिलासपुर.एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 14 दिसंबर से 03 जनवरी तक छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर मेन्स फूटबाल कोचिंग कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका समापन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति, कार्यकारी निदेशक ने सभी खिलाड़ियों एवं कोच व टीम मैनेजर को स्पोर्ट्स किट प्रदान कर अपनी शुभकामनाएँ दी।

समापन अवसर पर श्री प्रजापति ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगामी राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा जो कि कोल्हापुर महाराष्ट्र में 7 से 15 जनवरी तक आयोजित हो रही है जहाँ यह टीम अपना मैच दमन व दीव, बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा तथा मध्यप्रदेश के साथ खेलेगी। उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ एवं एनटीपीसी सीपत का नाम रोशन करें। छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के मुख्य कोच शांतनु घोष ने एनटीपीसी सीपत द्वारा इस आवासीय कोचिंग कैम्प में अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

इसके पूर्व बीते साल 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिनमें से विभिन्न जिलों के कुल 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, कोचिंग कैम्प के बाद इनमें से 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी गण, एनटीपीसी के अधिकारी गण व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

You May Also Like