रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अपने मंत्रिमंडल के साथ श्रीरामलला के दर्शन करने आज अयोध्या जाएंगे.इस अवसर पर मुख्यमंत्री माता शबरी की पावन भूमि शिवरीनारायण से बेरों से भरी टोकरी भी रामलला को भेंट करेंगे. इसके साथ ही सुगंधित विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू, अनरसा और सीताफल सहित अन्य सामग्री भी अर्पित करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार, कैबिनेट समेत मुख्यमंत्री साय अयोध्या के लिए सुबह 9:30 बजे रायपुर से रवाना होंगे. अयोध्याधाम 11:00 बजे पहुंचेंगे. शाम 5:00 बजे तक सीएम साय अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या भ्रमण करेंगे. इसके बाद शाम 7:15 रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.
राजधानी में नेशनल लोक अदालत आज
जिला न्यायालय रायपुर में शनिवार 13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसका शुभारंभ न्यू कोर्ट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 210 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी सुबह 10.30 बजे करेंगे.
छत्तीसगढ़ में अब तक 217.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रराज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 217.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 12 जुलाई सुबह तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 361.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 107.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है.
देखिए अब तक दर्ज की गई जिलेवार औसत बारिश-
जिला वर्षा (मिमी में) सूरजपुर 163.2 बलरामपुर 259.3 जशपुर 199.4 कोरिया 184.7 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 157.3 रायपुर 180.2 बलौदाबाजार 247.2 गरियाबंद 185.1 महासमुंद 183.0 धमतरी 185.9 बिलासपुर 286.3 मुंगेली 240.6 रायगढ़ 272.2 सारंगढ़-बिलाईगढ़ 158.7 जांजगीर-चांपा 233.0 सक्ती 213.5 कोरबा 359.2 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 282.5 दुर्ग 132.3 कबीरधाम 205.3 राजनांदगांव 175.5 मोहला-मानपुर-अंबागड़चौकी 185.5 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 161.3 बालोद 203.5 बेमेतरा 116.6 बस्तर 273.4 कोण्डागांव 175.8 कांकेर 214.4 नारायणपुर 276.9 दंतेवाड़ा 256.8 सुकमा 354.0
क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल 21 जुलाई से
रायपुर जिला क्रिकेट संघ ने सभी वर्गों के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल की तिथियां जारी कर दी हैं. ट्रायल 21 जुलाई से प्रारंभ होगा. सभी ट्रायल आरडीसीए ग्राउंड में होंगे. जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी तिथि के अनुसार अंडर-14 का ट्रायल 21 जुलाई, अंडर-16 का 22 जुलाई, अंडर-19 का 23 जुलाई और अंडर-23 तथा सीनियर वर्ग का ट्रायल 24 जुलाई को होगा. ट्रायल प्रतिदिन अलग-अलग स्लॉट में होंगे. खिलाड़ियों को स्लॉट के समय के अनुसार ट्रायल में उपस्थित होना होगा.
रायपुर में आज
प्रतिभा सम्मान व कॉपी वितरण
शहर जिला साहू संघ रायपुर और साहू मित्र मण्डल के रचनात्मक प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह व निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क कॉपी वितरण किया जाएगा. कर्माधाम कृष्णा नगर संतोषी नगर में पूर्वान्ह 11 बजे से होगा.
इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी कांफ्रेंस
छत्तीसगढ़ चेस्ट सोसाइटी द्वारा इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी कांफ्रेंस ‘आईपीकॉन-2024’ का आयोजन किया जा रहा है. यह कांफ्रेंस रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में सुबह 11 बजे से होगा.
पौधारोपण और अनाज वितरण
बढ़ते कदम के संस्थापक स्व. अनिल गुरुबक्षाणी की 12वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में वृहद पौधारोपण किया जाएगा. यह कार्यक्रम तेलीबांधा मुक्तिधाम और सरजूबांधा मुक्तिधाम भाठागांव में सुबह 9 बजे से होगा. साथ ही सुबह 11 बजे से शहर के विभिन्न आश्रमों में अनाज वितरण किया जाएगा.
जसगीत और झांकी प्रतियोगिता
दंतेश्वरी सेवा समिति भाठागांव द्वारा राज्य स्तरीय जसगीत और झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण छिर्रापारा भाठागांव में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.
जिनवाणी प्रवचन
दीर्घ तपस्वी विराग मुनि का जिनवाणी प्रवचन, श्रीऋषभदेव जैन श्वेताम्बर मंदिर सदरबाजार में सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक होगा.
जैनाचार्य हस्तीमल महाराज के शिष्य शीतलराज महाराज का चातुर्मासिक जिनवाणी प्रवचन, पुजारी पार्क मानस भवन में प्रातः 8.45 से 9.45 बजे तक होगा.



