कुछ खास.
• बलौदाबाज़ार के कलाकार.
• नृत्य,गीत, संगीत ,स्टोरी टेलिंग, पेंटिंग,कविता और शेर ओ शायरी का शौक रखने वालों को मिलेगा मंच.
• ज़िले में पर्यटन की संभावनाओं और पर्यटन के प्रचार प्रसार में सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर परिचर्चा.
बलौदाबाज़ार-भाटापारा. छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष और विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन बलौदाबाज़ार-भाटापारा द्वारा विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। आगामी 27 सितंबर शनिवार को हुनरमंद नवोदित कलाकारों को मंच दिलाने अनस्टॉपेबल वॉइस के संयुक्त तत्वाधान में “बलौदाबाज़ार के कलाकार” विषय पर नृत्य,गीत, संगीत ,स्टोरी टेलिंग, पेंटिंग,कविता और शेर ओ शायरी,फ़ोटोग्राफ़ी का शौक रखने वालों को मंच दिलाने आयोजन किया जा रहा है।
इस ओपन माइक में हिस्सा लेने मोबाइल नंबर 7489118644 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार ज़िले में पर्यटन की संभावनाओं और पर्यटन के प्रचार प्रसार में सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर परिचर्चा का आयोज किया जाएगा जिसमें ट्रैवल व्लॉगर, सोशल मीडिया क्रिएटर्स एवं विषय विशेषज्ञ परिचर्चा करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से जिला ऑडिटोरियम प्रारंभ होगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।



