• छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु दिए निर्देश.
बिलासपुर. छठ महापर्व के मद्देनजर छठ घाट पर तैयारी इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रही है। छठ घाट में बड़े स्तर पर आयोजन को लेकर मेयर पूजा विधानी ने छठ घाट का निरीक्षण किया।
आगामी 25 से 28 अक्टूबर तक छठ महापर्व के आयोजन के मद्देनजर इन दिनों घाट की साफ- सफाई से लेकर पार्किंग व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। इस वर्ष तैयारी में नगर निगम का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। प्रतिमा विसर्जन के बाद नदी में मौजूद प्रतिमाओं के अवशेष और जमा हो चुके गाद की सफाई बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही है । साथ ही घाट पर प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी तैयारी के निरीक्षण के लिए शनिवार सुबह मेयर पूजा विधानी अपने अमले के साथ तोरवा छठ घाट पहुंची, जहां चल रहे साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच, भोजपुरी समाज और सहजानंद समाज के पदाधिकारी के साथ चर्चा के दौरान महापौर पूजा विधानी ने कहा कि छठ महापर्व पवित्रता का पर्व है इसलिए इस दौरान घाट की पूर्ण सफाई और पवित्रता का पूर्ण ध्यान रखा जाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यही पवित्रता वर्ष भर कायम रहे तो अरपा नदी को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने नदी में प्लास्टिक, पॉलिथीन, अन्य डिस्पोजल और अपशिष्ट डाले जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह सुनिश्चित किया जाएगा की नदी में इस तरह के पदार्थ न डाले जाए।
छठ घाट पर छठ महापर्व के दौरान विशेष विद्युत व्यवस्था की जाती है। ऐसी ही व्यवस्था वर्ष भर किए जाने की मांग पर भी उन्होंने उदारता पूर्वक विचार करने का अश्वशन दिया। समिति के सदस्यों ने बताया कि छठ घाट में प्रतिमाओं के विसर्जन के कारण ही हर वर्ष व्यापक स्तर पर साफ सफाई की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए घाट के अंतिम छोर पर नदी तक रैंप बनवाने और उसकी मदद से नदी के बीचों-बीच विसर्जन किया जाने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि घाट के अन्य हिस्से में प्रतिमाओं का विसर्जन ना हो और वह पूरी तरह स्वच्छ रहे, जिससे हर वर्ष छठ पर्व पर घाट की अतिरिक्त सफाई ना करनी पड़े। महापौर पूजा विधानी ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए आगामी दिनों में इसे एमआईसी में पेश कर इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने समिति को इस बात का भी भरोसा दिलाया कि बिलासपुर नगर निगम द्वारा छठ महापर्व को लेकर हर संभव मदद की जाएगी और यह कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने घाट की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग , सुरक्षा व्यवस्था आदि मुद्दों पर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर महापौर पूजा विधानी के साथ एमआईसी सदस्य श्याम साहू, छठ पूजा समिति के सदस्य डॉ धर्मेंद्र कुमार दास, सुधीर झा,अभय नारायण राय, आरपी सिंह,रौशन सिंह,एके कंठ, धनंजय झा,पंकज सिंह,जेपी सिंह, हरिशंकर कुशवाहा, रविंद्र सिंह,परमेन्द्र सिंह, ललितेश सिंह, आदि उपस्थित रहे।



