बिलासपुर. इस बार भी होली के रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर शनिचरी बाजार स्थित जानी पहचानी दुकान बंधु कन्फेक्शनरी ने लगाया है कोल्ड्रिंक्स, हल्दीराम नमकीन , हल्दीराम रसगुल्ला, कैडबरी सेलीब्रेशन आदि सामग्रियों का मेला। https://youtube.com/shorts/GGDZdRQdjkA?si=SR1XZPc_kvJN38B1 पिछले 25 वर्षों से शनिचरी बाजार में सेवा दे रहे बंधु कन्फेक्शनरी के संचालक रवि निभवानी एवं विनोद निभवानी ने बताया कि ग्राहकों की खास डिमांड को देखते हुए बंधु कन्फेक्शनरी ने हर साल की तरह इस बार भी होली स्पेशल गुरुजी की ठंडाई ,शरबत सभी प्रकार के कोलड्रिंक, हल्दीराम स्वीट्स पैक्स और 20 से अधिक प्रकार के नमकीन के साथ अपनी दुकान को मेले की तरह सजाया है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। https://youtube.com/shorts/A-lCvU_-IaY?si=zfW-Te6iuXPfapJ6 विनम्रता हमारी शान , और शुद्धता हमारी पहचान. विनम्र स्वभावी रवि ने सभी से अपील की है कि भीड़ बढ़ने से पहले अपनी खरीदारी जरूर कर ले ताकि जिससे वे अपने सम्माननीय ग्राहकों को अधिक समय दे सके और अपनी सभी सामग्री से अवगत करा सके।



