रायपुर. राज्य सरकार ने एक साथ थोक में तहसीलदारो का तबादला आदेश जारी किया है। इस लिस्ट में कुछ चर्चित नाम है जिन्हे बस्तर और जशपुर इलाके की रवानगी दी गई है।
देखें पूरी सूची.
Comments Offon NH पर रसूखदार राजा बाबुओं का म्यूजिकल अंदाज में लग्जरी गाड़ियों से फोटो शूट करने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने कहा कार जप्त क्यों नहीं की गई. देखिए मात्र दो - दो हजार रुपए के चालान की पुलिस कारवाई.
Comments Offon मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे छत्तीसगढ़, 9 शहरों में बनाए जाएंगे सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट, अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ियों ने जीते 11 पदक