बिलासपुर: तोरवा छठ पूजा कार्यालय का विधिवत शुभारंभ हुआ, इस साल सिल्वर जुबली मानने की जोरदार हो रही तैयारी.


बिलासपुर. दुर्गा पूजा के बाद अब शहर में छठ महापर्व की तैयारी आरंभ हो चुकी है। रविवार को तोरवा छठ घाट में छठ पूजा कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। तोरवा स्थित एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित छठ घाट पर आयोजन का यह सिल्वर जुबली वर्ष है इसलिए आयोजन को नई ऊंचाई देने की तैयारी में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच, भोजपुरी समाज और सहजानंद समाज के सदस्य जुटे हुए हैं । इन्ही संयुक्त समाज द्वारा रविवार सुबह छठ पूजा कार्यालय का पूजा अर्चना के साथ विधिवत्त शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संरक्षक मंडल में शामिल समिति के वरिष्ठ सदस्य एच पी एस चौहान ने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया । इसी के साथ छठ पूजा की तैयारी आरंभ हो गई है। घाट की साफ सफाई, रंग रोगन, पार्किंग व्यवस्था को अब तेज गति से पूरा किया जाएगा।


इस वर्ष अभिनव प्रयोग करते हुए समिति में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की बजाय पांच सदस्यीय संचालक मंडल का गठन किया गया है, जिसके साथ समिति के सभी सदस्य मिलकर आयोजन का सुचारू संचालन करेंगे।


इस अवसर पर बोलते हुए संचालक मंडल के प्रवीण झा ने कहा कि छठ घाट के निर्माण से लेकर आयोजन को नई ऊंचाई देने में सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनमें से ऐसे कई सदस्य ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन छठ घाट के लिए समर्पित कर दिया लेकिन वे कभी भी किसी पद पर आसीन नहीं हुए। इसलिए संभव है कि उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाया जिसके वे योग्य एवं अधिकारी थे। इसी वजह से इस वर्ष वरिष्ठ सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस बार पदाधिकारियो की नियुक्ति की बजाय सभी सदस्य संयुक्त रूप से आयोजन का संचालन करेंगे ताकि उन्हें भी अपनी भागीदारी का सुखद अनुभव हो।


पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष की भांति छठ पूजा कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही अब आयोजन की तैयारी को तेज गति प्रदान की जाएगी । इसके लिए समिति के सदस्यों के सहयोग के साथ जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि रजत जयंती वर्ष में आयोजन पूर्व से भी और भव्य एवं यादगार होगा। इसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की।


सहजानंद समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे अभय नारायण राय ने कहा कि हर वर्ष छठ घाट की साफ सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, बिजली , सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में प्रशासन का उल्लेखनीय सहयोग मिलता है । इसके लिए उन्होंने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्सव भी आम लोगों का उत्सव है इसलिए प्रशासन की यह जिम्मेदारी भी है कि वह इसकी तैयारी में पूर्ण सहभागिता निभाएं।

छठ पूजा कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही रविवार को सदस्यों में जिम्मेदारियां का बंटवारा भी किया गया।


उत्तर भारत और पूर्वांचल का लोक पर्व छठ पूजा अब बिलासपुर में भी पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। इस चार दिवसीय आयोजन को लेकर बिलासपुर में भी वैसा ही उत्साह नजर आता है जैसा की बिहार और उत्तर भारत में। छठ घाट में ही हर वर्ष 50 हजार से अधिक लोग सूर्य देव की आराधना करने और आयोजन को देखने पहुंचते हैं। इस अवसर पर यहां मेला भी भरता है।


इस वर्ष 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित छठ पर्व मनाया जाएगा, जिसका आरंभ नहाए खाए के साथ होगा। इसी दिन माँ अरपा की महा आरती की जाएगी। अगला दिन खरना का प्रसाद तैयार होगा। 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ प्रदान किया जाएगा तो वही 28 अक्टूबर को उदित होते सूर्य देव को अर्घ देकर छठ पर्व का पारण होगा।


छठ पूजा कार्यालय शुभारंभ अवसर पर प्रवीण झा, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास, गणेश गिरी, बी एन झा,अभय नारायण राय, रौशन सिंह, राम प्रताप सिंह, आरपी सिंह, लव कुमार ओझा, एचपीएस चौहान, मुन्ना सिंह , धनंजय झा , प्रभात चौधरी, दिलीप चौधरी, सुनील गुप्ता, कमलेश सिंह, रविंद्र सिंह, संतोष राय, सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमेंद्र सिंह, संतोष ओझा, राम गोस्वामी, प्रवीण दुबे, जेपी सिंह अयोध्यापुरी, प्रशांत सिंह, सतीश सिंह, उमेश झा, धीरज झा, डीके सिंह, जय दुबे , अमर बृजराज सिंह, अक्षय ओझा, पुरुषोत्तम पांडे, अभिषेक प्रभाकर, दिलीप श्रीवास, विशाल श्रीवास, मनोज श्रीवास, साहिल पटेल, विनोद सिंह, संतोष श्रीवास, अमन सिंह, अरविंद मिश्रा, संजय यादव, शिव तिवारी, रिंकू दुबे , रंजन सिंह, सुभाष तिवारी, नीतिश सिंह , अमन साहू, आशुतोष पांडे, अभिषेक पांडे , राहुल सिंह , विनोद सिन्हा, लव कुश तिवारी, कन्हैया दुबे, जगदानंद झा, पीसी झा, आदित्य ठाकुर , किशोर झा, सच्चिदानंद झा, हर्ष झा, आलोक झा, नितिन, किशोर प्रसाद और डॉ कुमुद रंजन सिंह समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।





You May Also Like

error: Content is protected !!