बिलासपुर. प्रेस का जंगी चुनाव शुक्रवार की शाम सम्पन्न हुआ। जिसके बाद अब काउंटिंग के रिजल्ट आना शुरू हो गए है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव ,सह सचिव और कार्यकारिणी लिए हुए चुनाव में अब से पहले कार्यकारिणी सदस्य मत पेटी खुली और काउंटिंग के बाद जो रिजल्ट आया उसमें विकास पैनल से कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार कैलाश यादव विजयी हुए तो वहीं सह सचिव पद पर आशीर्वाद पैनल से रमेश राजपूत ने जीत हासिल की है।
चुनाव डेस्क से मिल रही जानकारी के अनुसार.
प्रेस क्लब चुनाव ब्रेकिंग :-249 वोट कैलाश यादव कार्यकारिणी सदस्य .
229 संतोष मिश्रा
कार्यकारणी सदस्य
रिजेक्ट 15 वोट
20 वोट से कैलाश यादव विजयी।
प्रेस क्लब चुनाव ब्रेकिंग:-सहसचिव
(1)रमेश राजपुत :-306
(2)हरिकिशन गंगवानी :-169
रिजेक्ट:-17
विजयी :-रमेश राजपूत
137 वोटो से विजयी



