Sc का फैसला आते ही भूपेश सरकार ने खोला युवाओं के लिए भर्ती का पिटारा- विकास उपाध्याय.

रायपुर. पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के युवा हितैषी फैसले का स्वागत करते हुए कहां की जिस दिन से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आरक्षण के ऊपर आया है प्रदेश के मुख्यमंत्री उसी दिन से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना में लग गए थे फैसला आते ही उन्होंने उच्च अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर जल्द से जल्द भर्ती किए जाने के निर्देश दिए जिसके फल स्वरूप आज 12,000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश निकला है।

वहीं वन विभाग, विद्युत विभाग सहित विभिन्न सारे विभागों में भर्ती के आदेश के साथ-साथ रुकी हुई नियुक्तियां भी की जा रही है सालों से जिनकी नियुक्तियां नहीं हो पाई है सरकार उनको पूरा करने में प्राथमिकता दिखा रही है। आज भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है युवाओं को रोजगार देना और उनके भविष्य को संवारना छत्तीसगढ़ सरकार की पहली प्राथमिकता है भूपेश बघेल की सरकार लगातार किसान, महिला, युवा से लेकर सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है एक तरफ जहां केंद्र की सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी दर चरम पर है वही छत्तीसगढ़ सरकार की लोक हितैषी जल कल्याणकारी योजनाओं और रोजगार उपलब्ध कराने की वजह से छत्तीसगढ़ में पूरे देश में सबसे कम बेरोजगारी है प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया था उसे निरंतर पूरा करते जा रही है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले जो घोषणाएं की गई थी उसमें से आधी से ज्यादा घोषणाओं को सरकार ने पूरी कर दी है उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भूपेश बघेल की सरकार को अपनत्व के निगाहों से देखने लगी है आज जनता को भूपेश बघेल की सरकार से उम्मीदें ज्यादा है सरकार निरंतर आम गरीब जन हितैषी योजनाओं को धरातल में उतारने का काम कर रही है आम जनता को जितनी ज्यादा सुविधा शासन की तरफ से दी जाए यही प्राथमिकता राज्य सरकार की रही है यह सरकार सिर्फ कंक्रीट करने वाली सरकार नहीं है भाजपा 15 साल में सिर्फ प्रदेश में भ्रष्टाचार की इमारत खड़ा कर पाई है आम जनता के लिए एक भी जन कल्याणकारी योजना नहीं ला पाई वही कांग्रेस की सरकार लगातार धरातल में आम जनता को सुविधा पहुंचाने वाली जन कल्याणकारी योजनाएं ला रही है चाहे वह रोजगार , स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी प्रमुख बिंदुओं पर काम कर रही है।

You May Also Like