बिलासपुर. अब से कुछ देर पहले शहर के हृदय स्थल गोल बाजार की कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई है।
बताया जा रहा है कि आग एक मास्को शू हाउस नाम की दुकान में लगने के बाद आसपास लगी दुकानों को अपनी जद में ले रही है।
https://youtube.com/shorts/eUTOu5B1z4M?si=XfVdPdwmosDZZwmR
मौके पर आग पर काबू पाने दमकल की गाड़ियां मौजूद है वहीं पुलिस प्रशासन भी स्थिति को संभाले हुए है। खबर लिखे जाने तक मौके पर घुप्प अंधेरा छाया रहा और आगजनी का कारण और नुकसान के अलावा कितनी दुकानें आग की लपटों के बीच आई है कुछ भी क्लियर नहीं हुआ था वही आग पर काबू पाने मशक्कत जारी थी।
https://youtube.com/shorts/qiIbLvINypQ?si=tvY38N1qxu0qHOia



