बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एंड कॉलेज में प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप आयोजित, राज्य भर के डेंटिस्टों ने सीखी नई तकनीकें

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस, रायपुर के अंतर्गत इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) छत्तीसगढ़ शाखा के तत्वावधान में आईडीए रायपुर शाखा द्वारा प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप का सफल आयोजन बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एवं कॉलेज, रायपुर में किया गया.


वर्कशॉप में राज्यभर से 100 से अधिक दंत चिकित्सकों ने भाग लिया और आधुनिक दंत चिकित्सा की नई तकनीकों से अवगत हुए. दंत चिकित्सा के नवीनतम उन्नतियों पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता डॉ. सुरेश शेनवी, डॉ. हिमाद्री चक्रवर्ती एवं डॉ. निखिल बहुगुणा ने अपने महत्वपूर्ण विचार एवं अनुभव साझा किए.


कार्यक्रम में बालाजी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नाइक, बालाजी डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. अनिल घोम, आयोजन अध्यक्ष डॉ. वैभव तिवारी, आयोजन सचिव डॉ. विवेक लाठ, आयोजन कोषाध्यक्ष डॉ. लोकेश अदवानी, आईडीए छत्तीसगढ़ शाखा के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार, प्री-कॉन्फ्रेंस समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रवेश गोयल, आईडीए रायपुर अध्यक्ष डॉ. आशीष अग्रवाल, सचिव डॉ. अभिनव शिटूट एवं कोषाध्यक्ष डॉ. चेराग जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे.



छत्तीसगढ़ में दंत चिकित्सा के उन्नयन और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. वर्कशॉप के आयोजन में डॉ. सविता घोम, डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. ऋतुराज केसरी, डॉ. स्मृति गुप्ता, डॉ. राम तिवारी, डॉ. वर्षा गोस्वामी, डॉ. मोहित माणिक, डॉ. वैभव कृडुत, डॉ. श्रुति कश्यप, डॉ. अंकिता तिवारी एवं डॉ. नेहा जायसवाल का विशेष योगदान रहा.






You May Also Like

error: Content is protected !!