अलर्ट: कोरी डेम पर पुलिस का पहरा, किसी अप्रिय घटना से बचने हो रही मुनादी इधर सोशल मिडिया पर छपरी युवकों की सोटाई वाले विडियो पर आ रहे पॉजीटिव कमेंट्स.

बिलासपुर. सावन के महीने में रुक रुक कर हो रही तेज बारिश से जिले आसपास समेत कोटा के घोंघा जलाशय का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। पिकनिक स्पॉट बन चुके कोरी डेम में पर्यटकों और खास कर बहाव से खिलवाड़ के मद्देनजर कोटा टीआई ने घोंघा जलाशय में पुलिस का पहरा बिठा दिया है और बहाव से बचने लगातार मुनादी भी कराई जा रही है।


https://youtu.be/YpTXuhjEGn4?si=-G6Qa5TffUtSUdr0


रविवार की सुबह से कोटा थाना क्षेत्र के घोंघा जलाशय के

कोरी डेम में पुलिस सख्त पहरे के साथ पर्यटकों को

उल्ट साइट में न जाने और बच्चों की ठीक तरफ से देखभाल करने मुनादी करती नजर आई। टीआई तोप सिंग नवरंग ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पिकनिक स्पॉट के मद्देनजर किसी अप्रिय घटना से बचने ऐतिहातन थाना स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है और चारों तरफ पेट्रोलिंग पार्टी घूम रही है। इसके अलावा मुनादी के माध्यम से पर्यटकों को एलर्ट किया जा रहा है कि उल्ट साइड तेज बहाव की तरह न जाए और बच्चों का खास ख्याल रखें।


स्टंट बाज युवाओं पर नजर.


घोंघा जलाशय के कोरी डेम में पानी के तेज बहाव को देखते हुए पुलिस इसलिए भी निगरानी कर रही है ताकि कोई स्टंट बाज रील बनाने के चक्कर में पानी के तेज बहाव में न बह जाए। रविवार को कोरी डेम में भारी तादात में पर्यटकों का जमावड़ा लगता है और छपरी किस्म के युवा नशे की हालत में घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस की माने तो पिकनिक के लिए आए परिवार के लोगों के साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए कोटा थाना की पेट्रोलिंग टीम लगातार इलाके में घूम रही है।



सोशल मिडिया पर कोटा पुलिस की हो रही तारीफ.


सोशल मिडिया पर कोटा पुलिस द्वारा कोरी डेम पर कुछ युवकों की सोटाई करते एक विडियो वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह विडियो 24 जुलाई का है। कोरी डेम पर युवकों को सुरक्षा कर्मियों ने वेस्ट वियर की तरफ जाने से मना किया था।


लेकिन युवक नहीं माने, जिसकी खबर लगते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी युवक नशे मे बाइक से स्टंट बाजी कर रहे थे। पुलिस की समझाइश के बाद भी युवक नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा इधर सोशल मिडिया पर जिनसे भी यह वीडियो देखा कोटा पुलिस की तारीफ करने से नहीं चूक रहा पुलिस ने सभी युवकों सभी खिलाफ धारा 185 की कार्रवाई की है।



अपील.


एसएसपी रजनेश सिंह ने लगातार हो रही घटनाओ को देखते हुए ऐसे स्थानों मे नहीं जाने आमजनों से अपील कर चेताया है कि खतरे के निशान से ऊपर बह रहे नदी नाले मे वाहन ले जाने की जोखिम ना उठाये.





You May Also Like

error: Content is protected !!