अब त्यौहारी सीजन पर शहर में एसएसपी सिंह की स्पेशल बाइकर्स टीम की होंगी पैनी नजर.

बिलासपुर. मंगलवार को तीज समेत शहर में त्यौहारी सीजन के शुरुआत होते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने शांति व सुरक्षा पर पैनी नजर बनाए रखने पुलिस की स्पेशल बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है।


एसएसपी ने कहा.


• तीज त्यौहार के दौरान शांति व सुरक्षा हेतु बिलासपुर पुलिस की विशेष बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।


• शहर के भीड़भाड़, बाज़ार और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने मोटर साइकिल पेट्रोलिंग टीम तैनात की गई है।


सभी सीएसपी कोतवाली, सीएसपी सिविल लाइन और सीएसपी सरकण्डा के नियंत्रण में 4-4 मोटर साइकिल दल, जिनमें 8-8 पुलिस जवान रहेंगे। थाना प्रभारी के साथ-साथ अतिरिक्त निरीक्षक स्तर के अधिकारी भी पेट्रोलिंग दल में शामिल रहेंगे।


इन टीमों को अपराध रोकथाम, छेड़छाड़, लूटपाट, मारपीट जैसी घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है।


त्यौहार के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, बाजार, दुकानों, मेला-स्थलों एवं पूर्व में विवादित इलाकों में सतत गश्त कर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जांच और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने पर विशेष बल दिया जाए।


इनके जिम्मे होंगी सुरक्षा की जवाबदेही.


एसएसपी सिंह ने इस विशेष पेट्रोलिंग व्यवस्था में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता, निरीक्षक विवेक पांडेय, निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविन्द्र अनंत एवं निरीक्षक रवि शंकर तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहेंगे।





You May Also Like

error: Content is protected !!