संघ का नारा.
छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ
संसाधन नहीं तो काम नहीं.
रायपुर. गुरुवार को छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार लहरे के नेतृत्व में प्रांतीय पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अविनाश चंपावत से लगभग 1.30 घंटे की विस्तृत चर्चा की।
संघ के पदाधिकारीयो ने बताया कि चर्चा के दौरान संघ द्वारा सभी 17 मांगों की वस्तु स्थिति सचिव के समक्ष प्रस्तुत की गई। सचिव द्वारा यह जानना चाहा गया कि प्राथमिकता के आधार पर कौन-सी मांगें सर्वप्रथम पूरी की जानी चाहिए। इस पर संघ ने यह स्पष्ट किया कि सभी मांगे अत्यंत आवश्यक हैं।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रदेश के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते कई सप्ताह से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। शासन द्वारा 30 जुलाई तक किसी प्रकार की ठोस निर्णय न लिए जाने के कारण, 31 जुलाई से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।



