आखिर कैसे हुई चाकूबाजी की घटना, भड़के एसएसपी सिंह ने कोतवाली टीआई पाण्डेय और एएसआई शर्मा को निपटाया.

• अब नगर कोतवाल का जिम्मा टीआई राठौर के जिम्मे.


बिलासपुर. रक्षा बंधन के एक दिन पहले शहर के बीच हुई चाकूबाजी की घटना मे एक युवक की मौत होने के मामले को एसएसपी रजनेश सिंह ने बड़ी गंभीरता से लिया है। वारदात की लापरवाही तय करने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर एसएसपी ने जांच परख की और टीआई विवेक पाण्डेय को तत्काल लाइन की रवानगी देकर ड्यूटी अफसर एएसआई गजेन्द्र शर्मा के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है वही कोतवाली थाने का चार्ज टीआई देवेश सिंह राठौर को सौंपा है।


आरोप है कि तीन दिन पहले आरोपी ने मृतक के साथ मारपीट की थी और मृतक ने थाने में शिकायत भी किया था। लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और शहर के बीच हत्या हो गई।


एक नजर घटनाक्रम पर.


मिली जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को दीपक साहू ने रात मे थाना कोतवाली आकर ड्यूटी अफसर एएसआई गजेन्द्र शर्मा को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ गणेश रजक ने बेल्ट से मारपीट किया है। शिकायत के बाद दीपक साहू का मुलाहिजा भी कराया गया। लेकिन मारपीट करने वाले आरोपी गणेश रजक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि 8 अगस्त को आरोपी गणेश रजक ने बीच सड़क में दीपक साहू पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि यदि एएसआई गजेन्द्र शर्मा ने तत्काल आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया होता तो यह घटना नहीं होती इधर एसएसपी रजनेश सिंह ने इसे गंभीर लापरवाही और पदीय कार्य के प्रति घोर उदासीनता मानते हुए एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कोतवाली टीआई विवेक पाण्डेय को लाइन अटैच कर दिया है।









You May Also Like

error: Content is protected !!