कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच का आयोजन- शहर की नन्ही बिटिया अनिका राधा स्वरूप में फस्ट तो अद्विका श्री कृष्ण में अव्वल..

बिलासपुर. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय श्री राधा और श्री कृष्ण प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बार कोरोना कॉल की वजह से सोशल मीडिया के माध्यम से मंच ने प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया जिसका रिजल्ट घोषित किया गया है।

कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेश स्तरीय श्री राधा और श्रीकृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका रिजल्ट आ गया है।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन सचिव पं सुदेश दुबे साथी ने बताया कि मंच द्वारा प्रतिवर्ष कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीराधा और श्रीकृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से सोशल मीडिया (वट्सप) के माध्यम से 6 वर्ष तक और 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों ने श्री कृष्ण और श्री राधा की तरह सजकर फोटो भेजी गई थी। जिन्हे देखकर समाज की तीन कला पारखियों ने परिणाम दिये। इस प्रतियोगिता मे पूरे छत्तीसगढ़ से कुल 156 प्रतियोगियो ने भाग लिया था। जिसमें बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, राजनाँदगाँव, काँकेर,जगदलपुर, भाटापारा, बलौदाबाजार, कोरबा, अम्बिकापुर, बलरामपुर ,दुर्ग, भिलाई के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।

6 वर्ष तक के श्री राधा प्रतियोगिता में फस्ट कु.अनिका प्रशान्त तिवारी , द्वितीय कु.इला निकेत त्रिवेदी तृतीय कु. आद्या अग्निहोत्री ,चतुर्थ कु.दियारा अमित शुक्ल ,पँचम कु.अलँकारिता प्रशाँत शुक्ल, षस्टम कु अँशिका सँजय बाजपेयी तो वही
6 से 10 वर्ष श्रीराधा प्रतियोगिता प्रथम कु. साची सचिन द्विवेदी,द्वितीय निवेदित अवधेश अवस्थी,तृतीय कु. आराध्या मनीष शुक्ल, चतुर्थ कु महिमा आशीष तिवारी, पँचम कु. रिद्धिमा रोशन अवस्थी, षस्टम कु.अश्मिता अभिषेक मिश्र
श्रीकृष्ण प्रतियोगी 0 से 6 वर्ष मे प्रथम कु. अराध्या मधुरँजन दुबे,द्वितीय आयुष्मान नितिन शुक्ल,तृतीय कु. निशिता सौरभ दुबे ,चतुर्थ कु स्वरा प्रशाँत शुक्ल, पँचम कु.महानविता शरद दुबे,षस्टम शिवगुरु नीरज तिवारी
श्रीकृष्ण 6 से 10 वर्ष के प्रतियोगी प्रथम कु अद्वविका त्रिलोक मिश्र , द्वितीय तथास्तु मनीष तिवारी, तृतीय अभिरथ भरत पान्डेय, चतुर्थ कु निष्ठा शरद दुबे ,पँचम कु रीत अमित तिवारी,षस्टम कु प्रिया आशीष तिवारी रहे।
प्रतियोगिता मे शामिल सभी विजेताओं को कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकासमंच के प्राँतीय वार्षिक समारोह मे पुरस्कृत किया जाएगा और मंच द्वारा प्रकाशित समाज मे लोकप्रिय मासिक पत्रिका ब्रम्ह आलोक मे प्रकाशित किया जाएगा।

You May Also Like