Omg ब्रेकिंग- धान की कालाबाजारी करने वाले दो चढ़े पुलिस के हत्थे, 3 लाख से अधिक का माल जप्त..

रायगढ़. धान की कालाबाजारी रोकने एसपी संतोष सिंह द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने सरिया के दो स्थानों पर छापामारी कर करीब 3 लाख से अधिक का अवैध धान पकड़ा है।

सरिया टीआई आशीष वासनिक ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार अवैध धान की कालाबाजारी करने वालो पर नजर रखा जा रहा है सरिया पुलिस को सूचना मिली कि गोपाल ट्रेनिंग कंपनी ग्राम बोंदा के संचालक यशवंत लाल अग्रवाल के गोदाम में अवैध धान डंप कर रखा गया है जिसके बाद विशेष टीम ने मौके पर रेड कर 363 बोरी धान जप्त किया वही दूसरी करवाई ग्राम कंठीपाली के कमल अग्रवाल के गोदाम में छापामारी कर की गई पुलिस ने उक्त गोदाम से 100 बोरी धान जप्त कर आगे की करवाई के लिए मामला कृषि उपज मंडी बरमकेला को सौप दिया है दोनों ही करवाई में सरिया पुलिस ने पकड़े गए अवैध धान की कुल कीमत 335000 रुपए आंकी है।

तड़के छत्तीसगढ़ की सीमा पर पकड़ा धान..

एक अन्य करवाई में सरिया पुलिस ने मंगलवार की तड़के 125 कट्टा धान करीबन 50 क्वींटल उड़ीसा छत्तीसगढ़ सीमा में पकड़ा गया है।

You May Also Like