OMG बिग ब्रेकिंग-सिंचाई विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही चौकीदार के मत्थे छोड़ा बैराज हुआ ओवरफ्लो,बह गए 2 गेट खैरागढ़ जलमग्न..

राजनंदगांव. खैरागढ़ से एक बुरी खबर आ रही हैं शहर से लगे प्रधान पाठ बैराज के ओवरफ्लो हो चुके पानी को निकालने में विभाग के अधिकारियों की गलती के चलते आधा खैरागढ़ डूबने के कगार पर है इधर इस बात की भनक लगते ही सिंचाई विभाग समेत तमाम आला अधिकारियों का जमावड़ा मौके पर लग गया है।

पिछले 2 दिनों से महाराष्ट्र में हो रही जोरदार बारिश का कहर राज्य के खैरागढ़ में सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगे प्रधान पाठ बैराज में पहले से करीब 14 घनमीटर पानी भरा था महाराष्ट्र की ओर से आए पानी की वजह से बैराज ओवरफ्लो हो गया जिसकी जानकारी चौकीदार ने संबंधित अधिकारियों को दी थी मगर अधिकारियों ने चौकीदार के मत्थे बैराज छोड़ उसे सारे गेट खोलने का निर्देश दे दिया इधर चौकीदार ने जैसे ही बैराज के चारों गेटों को खोला पानी के तेज बहाव से गेट नम्बर 1 और 2 पानी मे बह गया और आधा खैरागढ़ जलमग्न हो गया है।सिंचाई विभाग के अधिकारी ने श्री रामटेके ने ‘OMG NEWS NETWORK’ से चर्चा के दौरान घटना की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि बैराज के दोनों गेट में खराबी आ गई है जिसे फिलहाल मौके पर ठीक कराया जा रहा है।वही खैरागढ़ के जलमग्न होने के सवाल पर उन्होंने बात काट दी और निर्माण कार्य किया जा रहा है का बयान दिया।

You May Also Like