नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास समिति का गणेश उत्सव संपन्न,MLA पाण्डेय संग समाज ने सभी के खुशहाली की कामना..

बिलासपुर. नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास समिति द्वारा गणेश जी की मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया तीन दिवसीय इस आयोजन में विघ्नहर्ता को कान्यकुब्ज समाज के भवन में विराजमान कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई वही बुधवार की शाम हवन के बाद आरती कर मंगलमूर्ति गणेश जी की विदाई की रस्म निभाई गई।

इमलीपारा स्थित कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के भवन में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विघ्नहर्ता की मूर्ति की स्थापना की गई श्री गणेश उत्सव नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति के संयोजक पंडित विकास वाजपेयी की देखरेख में समाज के वरिस्टजनो और महिला विंग ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाई विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश जी से समाज,देश और राज्य के खुशहाली की कामना की गई।बुधवार को समाज ने गणेश जी के विसर्जन का कार्य्रकम रखा नगर विधायक शैलेश पाण्डेय की उपस्थिति में शाम को मंत्रो उच्चारण के साथ हवन पूजन कर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ तीन दिवसीय गणेश उत्सव की समाप्ति की गई।

वही समाज के वरिस्टजनो ने कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज की उन्नति और समाज के भवन को और भी सुसज्जित करने विधायक से चर्चा की इस आयोजन को लेकर समाज के वरिस्टजनो द्वारा आपस में राशि एकत्र की गई थी जिसका सही तरीके से उपयोग कर गणेश उत्सव को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया जिसके लिए कार्यक्रम के संयोजक पंडित विकास वाजपेयी ने महिला विंग समेत सभी वरिस्टजनो का आभार व्यक्त किया है आयोजन में मुख्य रूप से पंडित सुदेश दुबे (साथी), विकास तिवारी,गुड्डा पांडेय,रविशँकर तिवारी,रितेश शुक्ला,अनुग्रह टूटू मिश्रा ,विनय मिश्र,निक्की शुक्ल रितेश चिन्टू त्रिपाठी,अतुल बाजपेयी,मनोज बाजपेयी, विजय मिश्र अधिवक्ता,सिद्धाशु मिश्र,सतीश मिश्रा, सिद्धांत दुबे,संतोष शुक्ला समाज के अध्यक्ष राम प्रसाद शुक्ला,सचिव अरविंद दीक्षित,डाँ. शारदा दुबे, सुशील दुबे,शैल मिश्र,श्रीमती मँजू मिश्र,चन्द्रप्रदीप बाजपेयी,आशीष शुक्ल, श्रीमती स्वेता शुक्ला, मनोज तिवारी शामिल रहे।

You May Also Like