मिल गए डॉक्टर,पुलिस ने राहत की सांस ली..

बिलासपुर. पेंड्रा के सुल्तानिया परिवार में मंगलवार सुबह उस समय खुशी का माहौल छा गया जब पिछले 1 हफ्तों से गायब उनके घर का डॉक्टर बेटे ने फोन कर अपनी मां को इंदौर से रायपुर आने की खबर सुनाएं जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर के भाई व कुछ अन्य परिजन उन्हें रिसीव करने रायपुर निकल गए हैं।

पिछले 1 हफ्ते से गायब मूलतः पेंड्रा निवासी डॉक्टर प्रकाश चंद सुल्तानिया के इंदौर में से बरामदगी की खबर आ रही है मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर सुल्तानिया ने आज सुबह अपनी मां से फोन पर बात की और बताया कि वह फिलहाल इंदौर में है और कुछ देर बाद फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे जिसके बाद सुल्तानिया परिवार के चेहरे में काफी दिनों से गायब खुशी लौट आई डॉक्टर सुल्तानिया के फोन आने के बाद उनके भाई अपने कुछ परिजनों के साथ डॉक्टर को लेने रायपुर एयरपोर्ट रवाना हो गए हैं.

मालूम हो कि पिछले हफ्ते डॉक्टर प्रकाश चंद सुल्तानिया ने एक जमीन खरीदी को लेकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाकर एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें राजेश अग्रवाल,संगीता अग्रवाल,जमीन ब्रोकर और एक बर्खास्त आईआर का नाम लिखा है इस मामले के बाद पुलिस लगातार डॉक्टर की तलाश में जुटी हुई थी वही सुसाइड नोट में लिखें व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही थी इसके बाद भी डॉक्टर सुल्तानिया का कहीं कोई कहीं कोई पता पुलिस को नहीं चल रहा था फिलहाल डॉक्टर को इंदौर से पुलिस की कस्टडी में रायपुर लाया जा रहा है जिसके बाद उनसे पूरे घटनाक्रम की पूछताछ करने के बाद जल्द ही उन्होंने ऐसा क्यों कदम उठाया था इसका खुलासा पुलिस करेगी।

Yes-मिल गए है डॉक्टर.. एसपी..

डॉक्टर सुल्तानिया के इंदौर से रायपुर लाए जाने की खबर की एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुष्टि की है उन्होंने ‘ओएमजी न्यूज़ नेटवर्क’ को बताया कि सिविल लाइन थाने के एएसआई अवधेश सिंह व पुलिस टीम की कस्टडी में डॉक्टर सुल्तानिया को इंदौर से रायपुर एयरपोर्ट लाया जा रहा है जहां उनके परिजन भी मौजूद है।

You May Also Like