रायपुर.मुकेश गुप्ता प्रकरण में पहली गिरफ्तारी रायपुर. विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानी साडा के भंग होने के बाद अवैध ढंग से भूखंड हासिल करने के मामले में पुलिस को पहली सफलता मिल गई है. पुलिस ने देर रात आरके जैन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरके जैन इन दिनों नगर निगम दुर्ग में पदस्थ है.इस मामले में मुकेश गुप्ता के अलावा चार अन्य आरोपी बनाए गए थे. एक आरोपी व्यास नारायण शुक्ला की मौत हो चुकी है. जबकि तीन फरार चल रहे थे. एक आरोपी जैन की गिरफ्तारी के बाद मुकेश गुप्ता की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. अन्य आरोपी एसबी सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हो चुकी है.
You May Also Like
अंतागढ़ टेप कांड-मास्टरमाइंड फिरोज को डीएसपी ने किया तलब आज होगी पूछताछ..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on अंतागढ़ टेप कांड-मास्टरमाइंड फिरोज को डीएसपी ने किया तलब आज होगी पूछताछ..