जकांछ सुप्रीमो पर युवा नेता ने लगाए गंभीर आरोप कहा पुत्र मोह ले डूबा पार्टी को,बर्बादी का श्रेय अमित जोगी..

रायपुर.जनता कांग्रेस के समीक्षा पत्र पर कांग्रेस के युवा नेता अपराजित तिवारी ने सवाल उठाया है और कहा है कि जोगी कांग्रेस द्वारा हाल ही में जारी समीक्षा पत्र में अमित जोगी ने बाक़ियो को दोषी बना ख़ुद को साफ़ सुथरा बताने की कोशिश की है किंतु सच किसी से छुपा नही है कि वास्तव में दोषी कौन है।

उन्होंने कहा कि समीक्षा पत्र के बिंदु क्रमांक 20 मे एक बात स्पष्ट रूप से लिखी गई है की युवा इकाई को छोड़ बाक़ी समस्त मोर्चा-विभाग निष्क्रिय रहे है अब ये सच सबके सामने प्रस्तुत हुआ है कि पार्टी किसके बलबूते चल रही थी।

पार्टी में प्रदेश भर के युवाओ की जो टीम बनाई गई थी उनके दम पर इसका मतलब पार्टी किसने चलाई युवाओ ने और अमित जोगी युवाओ का ही शोषण कर रहे थे जिससे पार्टी के युवा भयभीत थे और उसका परिणाम ये हुआ की अमित जोगी जोगी पुराण के ताबूत के आख़िरी किल साबित हुए।
अमित जोगी ने पार्टी के उन कर्मठ कार्यकर्ताओ को दुखी किया जिन्होंने अपना ख़ून,पसीना, प्यार, परिश्रम, विश्वास, रिश्ता और भावना उनकी पार्टी के साथ जोड़ कर उनका साथ दिया।

श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि अमित जोगी ने अपनी ही पार्टी के लोगो का शोषण किया पार्टी कि उल्टी गिनती उसी दिन चालू हो गई जब यूथ विंग के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर कांग्रेस में वापसी की उन्होंने कहा कि ये लोग भाजपा की B टीम बन कर छत्तीसगढ़ के युवा महिला,मज़दूर किसान का शोषण कर रहे थे और अमित जोगी पार्टी में हिटलर की भूमिका निभा रहे थे पार्टी मे अजीत जोगी की भी सुनवाई नही होती थी और वो भी पुत्रमोह में अपनो का ही शोषण करने लगे थे।

संगठन को बनाया अपनी दासी..

पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला अध्यक्ष,विभाग अध्यक्ष वरिस्टजनों को हमेशा नीचा दिखाया जाता रहा पार्टी के प्रत्याशियो का भी शोषण किया जाता था पार्टी मे छोटे बड़े का कोई सम्मान नही था अमित जोगी संगठन को अपनी दासी की तरह इस्तेमाल करने लगे थे।इसलिये हम सब ने पार्टी छोड़ने का फैसला लेकर नर्क से बाहर निकले।

जोगी की कथनी करनी से हुए वाकिब..

आज उनकी पार्टी के पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी सियाराम कौशिक ने भी कहा की जोगी के भाजपा से संबंध है समय समय पर इन विधायकग़णो का भी ये लोग अपमान करते थे बड़े कार्यक्रमो के होर्डिंग पोस्टर मे फ़ोटो न लगाना विजय रथ बस मे अमित जोगी द्वारा ख़ुद की फ़ोटो लगाना और विधायको व वरिष्ठो की फ़ोटो नही डालने देना मंच पे सम्मान न देना इनके विरोधियो को प्रश्रय देना अपने ही प्रत्याशियो को हरवाने का काम किया जाता रहा है इस वजह से आज जनता कांग्रेस के पूरे प्रदेश से कई प्रत्याशी व वरिष्ठ युवा नेता कांग्रेस प्रवेश करना चाहते है क्यूँकि वो भी इनकी हक़ीक़त से अवगत हो चुके हैकल तक ये लोग मायावती के चरण वंदना कर रहे थे अब उसी पार्टी पे हार का ठीकरा फोड़ रहे है ये लोग न कभी किसी के हुए थे न कभी किसी के होंगे।

You May Also Like