कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज ने किया MLA पांडेय का सम्मान, विधायक ने कहा,नगर विधायक नही नगर सेवक बनकर करूंगा काम..

बिलासपुर.कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच के तत्वाधान में आयोजित नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह में शैलेश पांडेय और उनकी पत्नी ऋतु पांडेय ने शिरकत की समारोह की शुरुआत किरण बाजपेई द्वारा सरस्वती वंदना का गीत गाकर किया गया जिसके बाद अतिथियो ने दीप प्रज्वलित किया आभा बाजपेई ने स्वागत गीत के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया वही समाज के वरिस्टजनों ने पुष्प गुच्छ से विधायक दंपत्ति का सम्मान किया।

नगर विधायक शैलेश पांडेय का सरजू बगीचा स्थित ज्ञानम पैलेस में कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच द्वारा आयोजित नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह में समाज के वरिस्टजनों के साथ युवाओं और अलग अलग करीब 32 व्यापारिक संगठनों ने सम्मान किया कायर्क्रम में कान्यकुब्ज समाज के वक्ताओं ने विधायक के सरल स्वभाव को लेकर जमकर तारीफ की और बीच बीच में कविताओं के माध्यम से उनका सम्मान बढ़ाया अपनी पत्नी ऋतु पांडेय के साथ मंच पर पहुचते ही विधायक श्री पांडेय ने सब से पहले हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया तो वही आजाद गणेश उत्सव समिति के राकेश गोयल और शाश्वत तिवारी व उनकी टीम द्वारा श्री पांडेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

पांडेय जी कहिन..

इस मौके पर विधायक शैलेश पांडेय ने कान्यकुब्ज समाज और वहां उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया समाज के बीच खुद को पाकर श्री पांडे ने खुशी जाहिर की और कहा कि मैं राजनीति में आना नहीं चाहता था लेकिन अपने लोगों के साथ देश की सेवा करने के जज्बे ने मुझे यहां तक खींच लाया एक फौज के सिपाही की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि अब उम्र फौज में जाने की तो नहीं रही मगर किसी ना किसी तरह से आप लोगों के काम आ सकूं यह कोशिश जारी रहेगी अपने उद्बोधन के बीच-बीच में श्री पांडे वैश्यवारी लहजे में बातें की और समाज व अन्य लोगो को ठहाके भी लगवाए उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को मान कर कहा कि मैं एक समाज विशेष के लिए नही बल्कि हर वर्ग के लिए काम करूंगा इस दौरान विधायक ने अपने परिवार की कुछ बाते भी शेयर और कहा कि मुझे नगर विधायक नही नगर सेवक समझे कायर्क्रम के अंतिम में कानपुर में हुए कान्यकुब्ज समाज अधिवेशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए समाज के वरिष्ट वी के पांडेय का विधायक के हाथों श्री फल और शाल देकर सम्मानित किया गया वही सब के साथ विधायक ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया।

You May Also Like