कलाकारो को काम देना सरकार की जिम्मेदारी, दबंग दरोगा ‘अनुज’..

बिलासपुर.छालीवुड फिल्मो के सुपरस्टार अनुज शर्मा अपनी आने वाली फिल्म दबंग दरोगा के प्रमोशन के लिए शहर आए और प्रेस क्लब में पत्रकारो से फ़िल्म के बारे में विस्तार से चर्चा कि इस दौरान उन्होंने फ़िल्म का गाना गाकर सब को रिझाया और बुलेट में सवार होकर रोड़ शो किया।

बघवा दहाड़ दे हिम्मत दिखा दे के गाने के साथ छालीवुड अभिनेता और पद्मश्री अनुज शर्मा गुरुवार ने की दोपहर अपनी टीम के साथ प्रेस क्लब में शिरकत किया।नटराज बंछोर द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म दबंग दरोगा के प्रमोशन के फिल्म के हीरो ने फिल्मी अंदाज में पत्रकारों से रूबरू हुए।शुक्रवार को बिलासपुर, रायपुर और कोरबा में फिल्म रिलीज होगी जिसे दर्शक शहर के शिव टॉकीज में देख पाएंगे।तुलसी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की पूरी शूटिंग नया रायपुर, भिलाई और मैनपाट में की गई है।पद्मश्री अभिनेता ने बताया कि फिल्म में एक्शन सीन के लिए साऊथ के फाइट मास्टर को बुलाया गया था।छत्तीसगढ़ी में बनी दबंग दरोगा फिल्म एकदम सरल भाषा मे बनाई गई है वही इसका ट्रेलर यू ट्यूब पर देखा जा सकता है।फिल्म में मया मूवी की अभिनेत्री रीमा सिंह ने शांति नाम की ऐक्ट्रेस का भूमिका निभाई है वही माहिरा खान और नेहा शर्मा ने भी फिल्म में अदाकारी कि है।महिलाओ पर अत्याचार और सिस्टम में हो रहे भ्रष्टाचार पर आधारित दबंग दरोगा फिल्म में इंसाफ दिलाने को लेकर एक पुलिस वाला किस हद तक जा सकता है इस पर दर्शको का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास पूरी टीम ने किया है।

राजनीति से किया इंकार..

अपनी फिल्म को प्रमोट करने पत्रकारो से चर्चा कर रहे पद्मश्री अनुज शर्मा से राजनीति में आने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में फिलहाल ऐसा कोई इरादा नही जवाब दिया और कहा कि भविष्य में मौका मिला तो नेता बनने से पीछे भी नही हटेंगे।उनका मानना है कि राष्ट्र को समृद्ध करने के लिए सरकार कलाकारो को सामूहिक पालिसी देना चाहिए।

You May Also Like