इसरो-यूपी पुलिस ने किया MOUसाइन क्राइम मैपिंग’ के लिए

उत्तर प्रदेश लखनऊ/{omgnews.co.in}:  में दिन-ब-दिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए यूपी पुलिस ने इसरो के अडवांस्ड डेटा प्रॉसेसिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट (एड्रिन) के साथ एक एमओयू साइन किया, जिसके जरिए साइबर अपराधों पर लगाम लगाई जा सकेगी. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ओपी सिंह और इसरो के निदेशक वी. रघु. वेंकटरमण के बीच क्राइम मैपिंग एनालिटिक्स एंड प्रिडिक्टिव सिस्टम को लेकर एक एमओयू साइन किया गया. इसके अंतर्गत यूपी 100 और सीसीटीएनएस का डाटा इसरो को उपलब्ध कराएगाइसके बाद इसरो एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपराधिक घटनाओं की मैपिंग विजुअलाइजेशन और रिपोर्टिंग सुविधा पुलिस विभाग को मुहैया कराएगा. इसकी खासियत यह होगी कि अपराध, अपराधी और पीड़ित पक्ष के प्रोफाइल का भी विश्लेषण किया जाना आसान हो जाएगा और जिससे प्रोडक्टिव पुलिसिंग में काफी मदद मिलेगी. इस एमओयू की अवधि 3 साल रखी गई है.

इस दौरान एडीजी यूपी-100 आदित्य मिश्र, डेटा एनालिटिक्स ऐंड नॉलेज इंजिनियरिंग डिवीजन के वैज्ञानिक डॉ. नोवालिन जैकब भी मौजूद रहे. इस मौके पर डीजीपी ने एमओयू साइन होने के बाद एड्रिन के निदेशक वी रघु वेंकटरमण को स्मृति चिह्न भी भेंट करके सम्मानित किया

You May Also Like