चिटफंड कम्पनियों को रेड कार्नर नोटिस भेजने आईजी का फरमान..

दुर्ग.चिटफण्ड कंपनियों के द्वारा कम समय मे धन दोगुना करने का प्रलोभन देकर जनता को चूना लगा कर फरार संचालको को गिरफ्तार करने और लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आईजी जीपी सिंह ली। इसमे एसपी और राजपत्रित अधिकारी समेत सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश आईजी ने दिए।

बैठक के दौरान चिटफण्ड कंपनियों में संलिप्त मुख्य आरोपियों के विरूद्ध तत्काल लुक-आउट नोटिस एवं रेड-कार्नर नोटिस जारी करने के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गिरफ्तारी हेतु ऐसे फरार आरोपियों की आयकर डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, प्रापर्टी प्रोफाईल एवं फैमिली प्रोफाईल को आधार बनाकर सायबर सपोर्ट एवं सायबर ट्रैकिंग के माध्यम से कार्यवाही किए जाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। संबंधित कंपनियों के सीए से जानकारी लेकर कंपनी के बैलेंश-शीट, निवेश, अर्जित चल-अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर ली जाए तथा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर ऐसी चल-अचल संपत्तियों की कुर्की संबंधी कार्यवाही की जाए, ताकि निवेशकों को राहत मिल सके
आईजी द्वारा चिटफण्ड कंपनी के लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु राजपत्रित अधिकारी को नोडल बनाकर एक विशेष टीम गठित का गठन करने तथा लंबित प्रकरणों पर समयबद्ध तरीके से न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

You May Also Like