बेतहाशा गर्मी से शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने का भेजा फरमान..

बिलासपुर.मौसम के बढ़ते तापमान और गर्मी की मार को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को राहत देते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया है।

स्कूली बच्चों और उनके पालको के लिए राहत खबर है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में सभी सरकारी,प्राइवेट और सीबीएसई स्कूलो को गर्मी के बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए तत्काल अध्यापन कार्य बंद करने कहा गया है. ताकि बच्चों के स्वास्थ्य में कोई असर ना पड़े। गर्मी के बढ़ते तापमान से लगातार पिछले दिनों से स्कूल को बंद किये जाने की मांग अभिभावकों द्वारा की जा रही थी. वहीं शिक्षा विभाग ने पहले स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव भी किया था। इस आदेश में मध्यान भोजन और मूल्यांकन को दूर रखा गया है. ताकि ये कार्य प्रभावित ना हो। साथ ही आगामी शिक्षा सत्र शासन द्वारा निर्धारित पूर्व समय के अनुसार संचालित होगा।

मध्यान्ह भोजन किसके लिए..

कलेक्टर के हवाले से एक बार फिर उलजुलूल आदेश जारी किया है. स्कूल की छुट्टी करा दी गई और जब बच्चे ही नहीं आएंगे तो मध्यान्ह भोजन किसके लिए.

You May Also Like