इंजन के बिना यात्रियों से भरी पुरी-अहमदाबाद ट्रेन ऐसे दौड़ी..

बिलासपुर.स्टेशन पर लोगों के तब होश उड़ गये जब बिना इंजन के ट्रेन भागने लगी।टिटलागढ़ रेल्वे स्टेशन मे रेल्वे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बगैर इंजन के केसिंगा तक दौड़ पड़ी। द बर्निग ट्रेन की तरह हुई इस घटना में ट्रेन में आग तो नहीं लगी मगर यात्रियों की सांसें जरूर थम गई थी। कब,क्यों और कैसे बिना इंजन के दौड़ी ट्रेन सारा नजारा हमारे वीडियो में कैद है।

Omgnews.co.in के इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे बिना इंजन के पटरी पर पूरी -अहमदाबाद एक्सप्रेस भाग रही है। दअरसल सारा वाकया बीते शनिवार की रात टिटलागढ़ रेल्वे स्टेशन का है। पुरी से निकल कर जब ट्रेन टिटलागढ़ पहुंची तो टेक्निकल टीम रिवर्सल ऑफ पाइंट डिस्कनेक्ट करना भूल गई। इंजन बदलने के दौरान सभी बोगियों का प्रेशर रिलीज नहीं किया गया।इसके चलते ब्रेक नहीं लगा और बोगियों से इंजन को जोड़ने के दौरान ट्रेन को जोरदार झटका लगा और ट्रेन टिटलागढ़ से केसिंगा की ओर लुढ़क गई। इधर 22 कोच वाली ट्रेन बगैर इंजन के 20 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चल पड़ी। इस बात की जानकारी जैसे ही यात्रियों को लगी सब की साँसें थम गई थी। बोगियों से इंजन का कनेक्शन नहीं था इसलिए चैन पुलिंग भी नहीं हो रही थी।टिटलागढ़ से केसिंगा के बीच जिस स्टेशन से ट्रेन धड़ाधड़ दौड़ती निकली, वहां मौजूद यात्रियों को चैन खींचने को आवाज लगाते रहे मगर कोई हल नहीं निकला। करीब 13 किलोमीटर तक जाने के बाद चढ़ाव होने से ट्रेन के डिब्बे रुक गए और सब ने राहत की सांस ली. इस मामले मे ईस्ट कोस्ट रेल्वे संबलपुर ने सात रेल्वे कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।यात्रियों का दहशत भरा पूरा नजारा देखिए इस वीडियो में और लाइक करें हमारे चैनल को सब्सक्राइव करें.

You May Also Like