NUJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शहर के शिवा कुमार चुने गए

नई दिल्ली. नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया (NUJ -I ) ने देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने में मीडिया कौंसिल और  मीडिया आयोग बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की घोषणा की है।  रांची अधिवेशन में इन विषयों पर चर्चा हुयी। अधिवेशन में देश भर के करीब 1500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. यहाँ कार्य समिति के चुनाव में बिलासपुर निवासी शिवा कुमार जो पिछले कई वर्षो से दिल्ली में पत्रकारिता से जुड़े हैं, को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया.

24 प्रांतों से आये प्रतिनिधियों के बीच इनका चयन हुआ है।  अध्यक्ष पश्चिम बंगाल के श्री प्रज्ञानंद चौधुरी, जो की प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य भी रह चुके हैं, चुने गए हैं.  वहीं झारखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार अग्रवाल महा सचिव,दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार सीमा किरण कोषाध्यक्ष चुनी गयी है ।  अन्य पदों पर  हरियाणा , उत्तरप्रदेश, आँध्रप्रदेश, ओड़िसा, असम, बिहार, केरला, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश,  महाराष्ट्र, के प्रतिनिधि चुने गए।
अधिवेशन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु गौड़ा , झारखण्ड के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू साय , नागरिक विकास मंत्री सी पी सिंह , NUJI पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, महासचिव रतन दीक्षित सहित कई राजनेता, देश के कई वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

You May Also Like