मंडल को पंचायत, राउत रिटायर

रायपुर .राज्य शासन ने आज मंत्रालय स्तर पर बड़े परिवर्तन किये हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है । इसके अंतर्गत एमके राऊत के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने के पश्चात आरपी मंडल को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ विकास आयुक्त एवं  SIRD का महानिदेशक का प्रभार दिया जाएगा।

सीके खेतान को प्रमुखसचिव वन विभाग मैं पदस्त किया गया है। खेतान, आरपी मंडल के प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रभार ग्रहण करने के दिनाँक से उक्त पद का प्रभार ग्रहण करेंगे। सोनमणि बोरा को सचिव जल संसाधन तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य बनाया गया है। डी डी सिंह को सचिव वाणिज्यिक कर(आबकारी एवं पंजीयन) के साथ आयुक्त आबकारी, प्रबंध संचालक छग राज्य बेवरेज कॉर्पोरेशन, प्रबंध संचालक छ ग स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार.  अविनाश चम्पावत को संभागायुक्त सरगुजा संभाग।सुश्री रीता शांडिल्य को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन एवं विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग।

आर प्रसन्ना को विशेष सचिव( स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण तथा खेल एवं युवा कल्याण के साथ साथ आयुक्त निशक्तजन का प्रभार। सुश्री आर संगीता को तत्काल प्रभाव से विशेष सचिव ( स्वंतंत्र प्रभार) श्रम विभाग एवं श्रमायुक्त छ ग के पद पर पदस्त किया गया है। धर्मेश साहू को संचालक खेल एवं युवा कल्याण का पद दिया गया है। सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

You May Also Like