हाल ए नगर निगम-कमिश्नर के मातहतों की शह पर आर.के.बूट हाउस फैला रहा गंदगी, मेयर को दिखता नही और पार्षद ने बंद कर दिया वार्ड में झांकना..

बिलासपुर. शहर की गंदगी को लेकर अक्सर कर्मचारियों पर बरसने वाले निगम कमिश्नर लगता है पूरी तरह शहर से अभी तक वाकिब नही हुए हैं वही उनके ही मातहत वसूली कर गंदगी फैलाने वालों को शह दे रहे हैं तेलीपारा में एक ऐसे ही संस्थान पर निगम कमिश्नर के कर्मचारियों की कृपा बनी हुई है।

तेलीपारा वार्ड क्रमांक 28 शिवाजी नगर में मुख्य मार्ग से अंदर आर.के.बूट हाउस के संचालक भरत मोटवानी द्वारा पिछले 4,5 महीनों से निर्माण कार्य कराया जा रहा है निर्माण कार्य की आड़ में आम रास्ते पर मलबा और भारी भरकम कचरा डाल दिया गया है कई बार मोहल्ले के लोगो ने कचरा हटाने आर.के.बूट हाउस के संचालक से कहा मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है अब आलम यह है कि रोज दोपहर-शाम तेज हवा आंधी चलने से रोड़ पर रखा कचरा और मलबा लोगो के घरों में उड़ कर आ रहा है इसके बाद भी आर.के.बूट हाउस के संचालक के कान में जू तक नही रेंग रहा है।

नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय को सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों ने इस समस्या के बारे में अवगत भी कराया मगर उनके कर्मचारियों को कारवाई ना करने के एवज में भरत मोटवानी द्वारा 500 रुपए देकर चलता कर दिया गया ऐसे में निगम कमिश्नर का अपने मातहतों पर बरसना कितना जायज है इसका जवाब शायद वही बात पाएंगे निगम कमिश्नर के निर्देश के बाद भी अगर सिर्फ 500 रुपए के चलते शहर के गली मोहल्लों की गंदगी फल फूल रही है तो नगर निगम का काम काबिले तारीफ कहा जाना उचित होगा।

पार्षद की अनदेखी..

तेलीपारा के लोगो का कहना है बीजेपी की वार्ड पार्षद रजनी दुर्गा सोनी वार्ड में झांकने तक नही आती उनके पति और पूर्व पार्षद दुर्गा सोनी चुनावी समर में तेलीपारा में नजर आते थे जो अब गायब है वही वार्ड पार्षद पर अनदेखी का आरोप भी तेलीपारा के रहवासी लगा रहे है।

मेयर को नही दिखती गंदगी..

शहर की साई सफाई व्यवस्था का दम भरने वाले मेयर किशोर राय कई बार अपने घर जाने के लिए तेलीपारा आर.के.बूट हाउस के सामने से गुजरते हैं मगर उनकी पारखी नजर को मनना होगा कि शहर के मेयर को रास्ते पर पड़ा मलबा दिखाई नही देता वही रास्ते मे फैले कचरे से लगता है मेयर को पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से कोई सरोकार नहीं है।

You May Also Like